SA vs SL: 2 बल्लेबाजों ने जड़ दिया शतक, विरोधियों को दिया 516 रन का बड़ा लक्ष्य, कैसा रहा तीसरे दिन का खेल?
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (South Africa vs Srilanka) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की जीत लगभग पक्की नजर आ रही है. साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन के खेल में टेंबा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स के शतक के दम पर श्रीलंका को 516 रन का बड़ा लक्ष्य दिया है. श्रीलंका ने 103 रन पर 5 विकेट भी गंवा दिए हैं. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका का स्कोर आधा भी नहीं हो पाया है.
तीसरे दिन के खेल में साउथ अफ्रीका की टीम के लिए ट्रिस्टन स्टब्स और बावुमा खेलने के लिए उतरे. दोनों ने 200 से ज्यादा रन की साझेदारी की. स्टब्स ने 183 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के मारे. टेंबा बावुमा ने 202 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. इस तरह साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 366 रन बनाए और श्रीलंका को 516 रन का लक्ष्य दिया.
भारत को बुरी तरह हराने वाली टीम की हालत खराब करेगा इंग्लैंड? हैरी ब्रूक ने शतक ठोक दिया संकेत
श्रीलंका के लिए गेंदबाजी करते हुए प्रभात जयसूर्या ने 2 और विश्वा फर्नांडो ने 1 विकेट लिया. श्रीलंका की टीम पहली पारी में जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्होंने काफी जल्दी विकेट गंवा दिए. ओपनर पाथुम निसंका ने 23 और दिमुथ करुणारत्ने ने 4 रन बनाए. निसंका को कोएत्जे तो वहीं, करुणारत्ने को रबाडा ने आउट किया.
वहीं, इसके बाद आए बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने 25, कामिंदु मेंडिस ने 10 और प्रभात जयसूर्या ने 1 रन बनाए. क्रीज पर फिलहाल दिनेश चांदीमल 29 और धनंजय डि सिल्वा 0 बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका ने 5 विकेट गंवा दिए हैं. उनका स्कोर 103 हो चुका है. जीत के लिए उन्हें 413 रन और चाहिए. जो उनके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है.
Tags: South africa, Temba Bavuma
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 21:35 IST