Saas-Bahu Temple Illuminated in Tricolor know here

Last Updated:May 16, 2025, 17:47 IST
उदयपुर जिले के नागदा गांव स्थित ऐतिहासिक सास-बहू मंदिर, जिसे सहस्त्रबाहु मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा…और पढ़ेंX
धरोहर
हाइलाइट्स
सास-बहू मंदिर तिरंगे की रोशनी से जगमगाया.’एक देश, एक धड़कन’ अभियान की शुरुआत हुई.सोशल मीडिया पर मंदिर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
उदयपुर:- केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए सफल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गौरवगाथा को देशभर में साझा करने के उद्देश्य से ‘एक देश, एक धड़कन’ नामक 100 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत देश के विभिन्न ऐतिहासिक स्मारकों को तिरंगे की आभा से रोशन किया जा रहा है.
इसी क्रम में उदयपुर जिले के नागदा गांव स्थित ऐतिहासिक सास-बहू मंदिर, जिसे सहस्त्रबाहु मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहा है. विभाग ने देश के सैकड़ों स्मारकों को तिरंगे के रंगों से रोशन करने की योजना बनाई है, जिससे जनमानस में राष्ट्रीय एकता, वीरता और गौरव का संदेश प्रसारित हो सके.
राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोतनागदा का सास-बहू मंदिर 10वीं सदी की स्थापत्य कला का अनुपम उदाहरण है और इसे पहली बार इस तरह की राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत रोशनी से सजाया गया है. ‘एक देश, एक धड़कन’ अभियान केवल श्रद्धांजलि का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह उन जवानों के अदम्य साहस और बलिदान को सम्मान देने का एक सशक्त माध्यम है, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि देश की अखंडता और सुरक्षा में हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरेंस्थानीय नागरिकों और पर्यटकों ने भी इस दृश्य को देखकर गर्व और उत्साह व्यक्त किया. रोशनी में नहाए सास-बहू मंदिर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं. संस्कृति मंत्रालय का यह प्रयास राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना को सशक्त करने में मील का पत्थर साबित हो रहा है. यह अभियान आने वाले दिनों में देश के अन्य राज्यों में भी इसी जोश और उत्साह के साथ जारी रहेगा, जिससे देशभर में एक समान भावनात्मक लय का निर्माण हो सके.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Udaipur,Rajasthan
homerajasthan
तिरंगे की रोशनी में सजा सास-बहू मंदिर, ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को श्रद्धांजलि