Sachin Pilot Bjp Ap Abdullah Kutti Jaipur News Pm Narendra Modi – सचिन पायलट जल्द भाजपा में आएंगे, मुझे पूरा भरोसा-अब्दुल्ला कुट्टी

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुल्ला कुट्टी ने सचिन पायलट की भाजपा में एंट्री को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। जयपुर में अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आए कुट्टी ने कहा कि मुझे भरासा है कि सचिन जल्द ही भाजपा का दामन थामेंगे। वो एक अच्छे नेता हैं।

जयपुर।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुल्ला कुट्टी ने सचिन पायलट की भाजपा में एंट्री को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। जयपुर में अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आए कुट्टी ने कहा कि मुझे भरासा है कि सचिन जल्द ही भाजपा का दामन थामेंगे। वो एक अच्छे नेता हैं।
उन्होंने कहा कि यूपी में जितिन प्रसाद ने समय रहते कांग्रेस को छोड़ा। अब उम्मीद है कि सचिन पायलट भी जल्दी कांग्रेस छोड़ देंगे। कार्यक्रम से रवाना होते समय मीडिया से बातचीत में कुट्टी ने फिर अपनी बात को दोहराया और कहा कि बस “सचिन पायलट आ ही गए”। कुट्टी ने कहा मैं यही सोचता हूं कि वह भविष्य में भाजपा में आएंगे।
हिंदू-मुस्लिम का डीएनए एक है
कुट्टी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हिंदू-मुस्लिम का डीएनए एक है और भाजपा सबको साथ लेकर चलती है। यह झूठ है कि बीजेपी मुसलमानों के खिलाफ है। सरसंघचालक ने बिल्कुल साफ कहा है कि मुस्लिम और हिंदू एक है। दोनों का डीएनए भी एक है। ये प्रोपेगेंडा फैलाया जाता है कि भाजपा मुस्लिमों के खिलाफ है। लेकिन ऐसा नहीं है। भाजपा सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।