Sachin pilot bowling in jaipur cricket league says I Can not Dismiss my PHE minister mahesh Joshi – पायलट की बॉल पर मंत्री महेश जोशी ने लगाया जोरदार शॉट, सचिन बोले
जयपुर. जयपुर क्रिकेट लीग का रंगारंग उद्धाटन मैच में राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) की गेंद पर पीएचईडी मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) ने जोरदार शॉट लगाया. इस पर पायलट ने कहा कि महेश जोशी हमारी सरकार (Gehlot government) के मंत्री हैं. उन्हें मैं कैसे आउट कर सकता हूं. वैसे भी उन्होंने मुझे बॉलिंग (balling) कराने से पहले कहा था. ज्यादा तेज बॉल मत फेंकना. मैंने भी उन्हें कहा- चिंता मत करिए…स्वीट बॉल फेंकूंगा.
राजधानी जयपुर में स्वाधीन फाउंडेशन की ओर से जयपुर क्रिकेट लीग का रविवार को रंगारंग आगाज हुआ. मानसरोवर के केएल सैनी स्टेडियम में लीग के उद्घाटन मैच में पायलट ने पहली गेंद फेंककर टूर्नामेंट की शुरुआत की.
खेलों का बढ़ावा देने के लिए सरकार कर रही बहुत से काम
जलदाय मंत्री महेश जोशी ने बल्लेबाजी में हाथ आजमाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में खेलों का बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस सरकार बहुत से काम कर रही है. राजस्थान में खेलों में नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप नौकरी भी दी जा रही है. जयपुर क्रिकेट लीग से भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा.
महाराजा सूरजमल की वो ‘चिट्ठी’ जिसने हिलाकर रख दिया था अफगान आक्रांता अहमद शाह अब्दाली को
टूर्नामेंट में कोरोना के नियमों का भी पालन होगा
इस मौके पर पायलट ने कहा कि खेलों से शरीर फिट रहता है. इससे इम्यूनिटी भी बढ़ती है. इसलिए खेल बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद जयपुर में इतनी बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. लेकिन अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है. ऐसे में हमें इस टूर्नामेंट में भी पूरे नियमों का पालन करते खेलना होगा. तब ही हम खुद को और सबको कोरोना से बचा पाएंगे.
विजेता को एक लाख कैश इनाम, लीग में 350 मैच होंगे
लीग में विजेता टीम को एक लाख रुपए की नकद राशि और ट्रॉफी दी जाएगी. जयपुर क्रिकेट लीग में जयपुर के 250 वार्ड के 4 हजार से ज्यादा खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. लीग में 350 मैच होंगे. हर टीम दो-दो मैच खेलेगी. इसके लिए शहर के 10 अलग-अलग क्रिकेट ग्राउंड का चयन किया गया है. इसमें मैच टेनिस बॉल से 10-10 ओवर के खेले जाएंगे. सेमीफाइनल और फाइनल मैच लेदर बॉल से 20-20 ओवर के होंगे. लीग के उप विजेता टीम को 51 हजार की नकद राशि और ट्रॉफी दी जाएगी. मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड 21 हजार रुपए नकद दिया जाएगा. बेस्ट फील्डर, बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन को भी अवार्ड दिया जाएगा.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Sachin pilot