Rajasthan
Sachin Pilot protest third front rajasthan RLP BSP AAP latest update | Sachin Pilot अनशन के बाद फिर होने लगी ‘तीसरे मोर्चे’ की चर्चा, ‘गठबंधन’ को लेकर आया ये अपडेट?
जयपुरPublished: Apr 12, 2023 10:49:17 am
Sachin Pilot protest latest update : सचिन पायलट के ‘बागी’ तेवर मामला, फिर उठने लगी तीसरे मोर्चे की मांग, राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट- हो रही चर्चा, सोशल मीडिया पर भी लग रहे तरह-तरह के कयास, संभावित गठबंधन को लेकर लोग लगा रहे अटकलें, हालांकि तीसरे मोर्चे को अभी तक नहीं मिली सफलता
जयपुर।
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ( Sachin Pilot protest latest update ) के अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावती तेवर बरकरार हैं। इधर पायलट और प्रदेश सियासत के संभावित ‘भविष्य’ को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गरम है। राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स तक लोग हर तरह के कयास लगाने में जुटे हैं। वहीं इन मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के बीच प्रदेश में तीसरे मोर्चे को लेकर भी चर्चाएं होने लगी है।