Rajasthan
sachin pilot rajaram meel meet amidst rajasthan election 2023 | Rajasthan Election : चर्चा में सचिन पायलट और राजाराम मील की बंद कमरे में बातचीत, जानें क्या हुई बात?

जयपुरPublished: Oct 25, 2023 03:29:36 pm
Rajasthan Assembly Election 2023 : चर्चा में सचिन पायलट और राजाराम मील की बंद कमरे में बातचीत, जाट सीएम बनाने की मांग बरकरार
जयपुर।
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील की बंद कमरे में मुलाक़ात चर्चा का विषय बनी हुई हैं। राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक में इन दोनों नेताओं के बीच मुलाक़ात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। ज़ाहिर है चुनाव से ऐन पहले दो अलग-अलग समाजों से आने वाले इन दिग्गज नेताओं की मुलाक़ात की चर्चा होना और अटकलें लगना स्वाभाविक भी है।