Rajasthan
Sachin Pilot said on ERCP MOU should have been tabled in the Assembly | ईआरसीपी पर बोले सचिन पायलट, एमओयू को सदन के पटल पर रखना चाहिए था

जयपुरPublished: Jan 31, 2024 08:47:38 pm
सचिन पायलट ने टोंक में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सदन में ERCP पर जो चर्चा हुई वो अधूरी रही। क्योंकि जो MOU साइन किया है, उसको सदन के पटल पर रखा जाना चाहिए। मै इसको सही नहीं मानता जो इतने सालों से मामला लंबित था।
सचिन पायलट ने टोंक में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सदन में ERCP पर जो चर्चा हुई वो अधूरी रही। क्योंकि जो MOU साइन किया है, उसको सदन के पटल पर रखा जाना चाहिए। मै इसको सही नहीं मानता जो इतने सालों से मामला लंबित था। उसको सिर्फ लोकसभा चुनाव से पहले किसी तरह समाप्त कर जनता में जो भ्रम फैलाने का काम किया है, उससे लोगों को प्रभावित नहीं कर पाएंगे।