Rajasthan
Sachin Pilot sitting with Amit Shah, Om Birla and Gajendra Singh boils the politics of Rajasthan… | Rajasthan Politics: अमित शाह, ओम बिड़ला और गजेन्द्र सिंह के साथ बैठे सचिन पायलट की फोटो से राजस्थान की राजनीती में उबाल…!
जयपुरPublished: May 06, 2023 12:38:14 am
Rajasthan Politics: अमित शाह, ओम बिड़ला और गजेन्द्र सिंह के साथ बैठे सचिन पायलट की फोटो से राजस्थान की राजनीती में उबाल…!
Sachin Pilot sitting with Amit Shah
Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की एक फोटो ने राजस्थान की राजनीति में उबाल ला दिया है। इस फोटो की शुक्रवार को जमकर चर्चा भी होती रही। यह फोटो पंजाब के पूर्व सीएम रहे प्रकाश सिंह बादल (Prakasha Singh Badal) के श्रद्धांजलि कार्यक्रम की है। पायलट बादल को श्रद्धांजलि देने पंजाब गए हुए हैं और इसी दौरान की यह फोटो सोश्यल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला, लोकसभा ओम बिड़ला (Om Birla) एक साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं।