Sachin Tendulkar को बिग बॉस विनर मुनव्वर फारुकी ने किया आउट, नजारा देख स्टेडियम में छाया सन्नाटा, देखें Video | Sachin Tendulkar gets out by munawar faruqui silence in stadium video viral on social media
सचिन तेंदुलकर और मुनव्वर फारुकी का वीडियो वायरल
ठाणे में हो रहे इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (Indian Street Premier League ISPL) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। इस दौरान दूसरी टीम में बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुकी थे और उन्होंने सचिन तेंदुलकर को आउट कर दिया।
Munawar Faruqui ने इस वीडियो में अंजली अरोड़ा-अनुराग डोभाल की उड़ाई जबरदस्त खिल्ली, हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे आप
इसके बाद मुनव्वर फारुकी की खुशी देखने लायक है, लेकिन स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर के आउट होने से सन्नाटा छा गया। वीडियो सामने आने के बाद फैंस लगातार इस पर कमेंट्स कर रहे हैं।
यहां देखें सचिन तेंदुलकर और मुनव्वर फारुकी का वीडियो:
Munawar took the wicket of Sachin#MunawarFaruqui pic.twitter.com/Wvjt350RDy
— waSu (MKJW) (@wk1437272) March 6, 2024
कब और कहां हुआ सचिन तेंदुलकर और मुनव्वर फारुकी के बीच क्रिकेट मैच?
बुधवार को ISPL के उद्घाटन संस्करण की शुरुआत करते हुए सचिन तेंदुलकर ने बॉलीवुड आइकल अक्षय कुमार की खिलाड़ी इलेवन ( Akshay Kumar’s Khiladi XI) के खिलाफ अपनी मास्टर इलेवन टीम (Master XI) की कप्तानी की। इस दौरान मुनव्वर फारुकी ने गेंदबाजी करते हुए मास्टर इलेवन की पारी के पांचवें ओवर में सचिन तेंदुलकर को आउट कर दिया। इसके बाद दादोजी कोंडादेव स्टेडियम (Dadoji Kondadev Stadium) में सन्नाटा छा गया।