सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा 16 को दिखेंगे मैदान पर, 20 ओवर का खेलेंगे फाइनल मैच, कैसे देख पाएंगे लाइव?

Last Updated:March 15, 2025, 17:48 IST
Sachin Tendulkar Brian Lara: सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जब आमने सामने होते हैं तो उसकी बात ही अलग होती है. इन दिग्गजों को देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस स्टेडियम दौड़े चले आते हैं. काफी समय बाद दोनों …और पढ़ें
सचिन और लारा 16 को फाइनल में दिखेंगे मैदान पर.
हाइलाइट्स
सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा 16 मार्च को आमने सामने होंगे यह मैच जियो हॉट स्टार और कलर सिने प्लस पर लाइव देख सकते हैं इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीमें फाइनल में भिड़ेंगी
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने एक सप्ताह पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. अब भारत के पास एक और खिताब जीतने का मौका है. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 के फाइनल में इंडिया मास्टर्स टीम पहुंच चुकी जहां उसका सामना वेस्टइंडीज से होगा. इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा एक दूसरे के आमने सामने होंगे. इन दिग्गजों को देखने के लिए फैंस स्टेडियम की ओर से खींचे चले आते हैं. लंबे समय बाद दोनों फिर फाइनल में आमने सामने होंगे. दानों के बीच प्रतिद्ंदिता देखने लायक होती है.लेकिन अब ये दिग्गज दोबारा कब मैदान पर भिड़ेंगे. इसी के बारे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं. हम ये भी बताएंगे कि आप ये फाइनल मैच लाइव कैसे देख पाएंगे.
दरअसल, 16 मार्च से इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 का फाइनल खेला जाएगा. फाइनल में एक ओर सचिन तेंदुलकर की इंडिया मास्टर्स की टीम होगी वहीं दूसरी ओर ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स होगी. दोनों टीमें रविवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में टकराएंगी. यह मैच टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. अगर आप यह मैच लाइव देखना चाहते हैं तो आप जियो हॉट स्टार और कलर सिने प्लस पर देख सकते हैं.
इधर गर्लफ्रेंड संग ऋषभ पंत का वीडियो वायरल, उधर फैंस को सताई उर्वशी रौतेला की चिंता, बोले- अब उनका क्या होगा…
आईपीएल से पहले मालदीव घूमने निकले रोहित शर्मा, पत्नी रितिका और बिटिया समायरा भी दिखीं साथ, टीम को कब करेंगे ज्वाइन
इंडिया मास्टर्स ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया वहीं वेस्टइंडीज ने श्रीलंका का हराकर फाइनल में जगह बनाया है. इस टूर्नामेंट में 5 टीमें खेल रही थीं. फाइनल मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.सचिन और लारा अपनी अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. दोनों एक दूसरे के खिलाफ फाइनल में टीम को चैंपियन बनाने को कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.
IML T20 के लिए इंडिया मास्टर्स की टीम: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, गुरकीरत सिंह मान, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, नमन ओझा, अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, पवन नेगी, राहुल शर्मा, शाहबाज नदीम, विनय कुमार, सौरभ तिवारी.
IML T20 के लिए वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम: ब्रायन लारा (कप्तान), क्रिस गेल, किर्क एडवर्ड्स, लेंडल सिमंस, नरसिंह देवनारायण, एश्ले नर्स, ड्वेन स्मिथ, चैडविक वाल्टन, दिनेश रामदीन, विलियम पर्किन्स, फिडेल एडवर्ड्स, जेरोम टेलर, रवि रामपॉल, सुलेमान बेन, टीनो बेस्ट, जोनाथन कार्टर.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 15, 2025, 17:48 IST
homecricket
सचिन और लारा 16 को दिखेंगे मैदान पर, 20 ओवर का खेलेंगे फाइनल मैच