सचिन तेंदुलकर ने तंबाकू विज्ञापन के लिए ठुकराया था ब्लैंक चेक का ऑफर.

Last Updated:April 18, 2025, 06:41 IST
सचिन तेंदुलकर विश्व के महान क्रिकेटरों में से एक हैं. एक बार सचिन को एक कंपनी ब्लैंक चेक का ऑफर कर रही थी लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था. आइए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्यों किया था.
तेंदुलकर ने क्यों ठुकराया करोड़ों का ऑफर.
हाइलाइट्स
सचिन ने तंबाकू उत्पादों का प्रचार करने से मना किया था.सचिन ने पिता से किए वादे के कारण ब्लैंक चेक ठुकराया.सचिन ने 2013 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया.
नई दिल्ली. आज कल के क्रिकेटर्स को देख लें तो वह टीम इंडिया के लिए खेलने के साथ साथ कई कंपनियों का ब्रांड एंडोर्समेंट भी करते दिखते हैं. लगभग ज्यादातर क्रिकेटर्स पैसों के लिए ड्रीम 11, माई 11 सर्कल जैसे क्रिकेट फैंटेसी एप को बढ़ावा देते हैं. आज हम आपको सचिन तेंदुलकर की स्टोरी सुनाने जा रहे हैं जिसमें उन्हें कंपनी ब्लैंक चेक का ऑफर कर रही थी लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था.
सचिन तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था,” जब मैंने भारत के लिए खेलना शुरू किया, तब मैं स्कूल से निकला ही था. मुझे कई विज्ञापन प्रस्ताव मिलने लगे, लेकिन मेरे पिता ने मुझसे कहा कि मैं कभी भी किसी तंबाकू वाली चीजों का प्रचार ना करूं. मैंने भी कभी तंबाकू को प्रमोट नहीं किया. यहां तक तक कंपनी के मालिक मुझे ब्लैंक चेक देने के लिए तैयार रहते थे.”
जहीर-सागरिका ने पोस्ट की फोटो, सहवाग की वाइफ ने कर दिया कॉमेंट, फैन ने पूछा- आप और वीरू अब…
सचिन ने आगे कहा, “यह एक वादा था जो मैंने अपने पिता से किया था. मैंने उनसे वादा कर लिया था. एक बाद उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं एक रोल मॉडल हूं और बहुत से लोग मेरे काम को सराहेंगे. यही कारण है कि मैंने कभी भी तंबाकू उत्पादों या शराब का विज्ञापन नहीं किया. 1990 के दशक में मेरे बल्ले पर कोई स्टिकर नहीं था. क्योंकि मेरे पास कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं था.”
2012 में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, उन्होंने नवंबर 2013 में अपना 200वां टेस्ट मैच खेलने के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. तेंदुलकर ने कुल 664 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसेमें उनके बल्ले से 34,357 रन निकले. इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के नाम 100 शतक हैं. जिसके आस पास भी आज तक कोई क्रिकेटर नहीं पहुंच पाया है. देखना होगा कि उनके इस रिकॉर्ड को कौन तोड़ता है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 18, 2025, 06:41 IST
homecricket
सचिन को कौन दे रहा था ब्लैंक चेक? तेंदुलकर ने क्यों ठुकराया करोड़ों का ऑफर