अनंत और राधिका की शादी से लौटे सचिन तेंदुलकर ने दिया खास संदेश, आप भी पढ़ें इस दिग्गज ने क्या लिखा

नई दिल्ली. साल की सबसे बड़ी शादी में दुनियाभर से आए मेहमानों ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अपने अपने तरीके से शुभकामनाएं दी. उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में पूरी दुनिया की हस्तियों ने शिरकत की. मेहमानों की लिस्ट में भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल था. शादी में शामिल होने के खास पल को सभी ने देखा. अनंत और राधिका की शादी के बंधन में बंधने के बाद उनको दुनियाभर से शुभकामनाएं मिल रही है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया पर खास संदेश दिया है.
12 जुलाई 2024 को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने सात फेरे लिए. इस शाही शादी को पूरी दुनिया ने देखा और राजनीति, खेल से लेकर मनोरंजन तक लगभग सभी वीआईपी मेहमान भारत में इस जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे. शादी होने के बाद अनंत और राधिका को हर तरफ से बधाई संदेश मिल रहे हैं. इसी कड़ी में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का भी नाम जुड़ गया है. शादी से लौटने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस जोड़े को खास संदेश दिया.
Anant and Radhika, your wedding was a magical start to a lifelong partnership. May your journey together be an incredible adventure filled with love, joy, and countless unforgettable moments. Wishing you a lifetime of happiness and success! pic.twitter.com/M3yq3P9LEF
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 15, 2024