Rajasthan Cm Ashok Gehlot Expressed Concern Corona 3rd Wave – कोरोना की तीसरी लहर में कई गुना बदतर होंगे हालात, हम बच्चों को बचा नहीं पाएंगे: गहलोत

केंद्र को चेताया: वैक्सीनेशन नहीं हुआ और बच्चे प्रभावित हुए, तो देश कभी माफ नहीं करेगा
समीर शर्मा / जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय चिकित्सा मंत्री हर्षवर्धन और केंद्र सरकार को तीसरी लहर को लेकर चेताया है। उन्होंने आशंका जताई है कि तीसरी लहर से पहले सभी के लिए वैक्सिनेशन का इंतजाम नहीं हुआ, तो दूसरी लहर से से भी बदतर हालात बनेंगे। गहलोत ने कहा कि यदि तीसरी लहर ने बच्चों को प्रभावित किया तो देश कभी माफ नहीं करेगा।
130 करोड़ आबादी वाले हमारे देश में शीघ्र ही सभी के लिए वैक्सीन का इंतजाम नहीं हुआ और कोरोना की तीसरी लहर ने बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया तो ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी से जो स्थिति दूसरी लहर में बनी उससे कई गुना बदतर हालात तीसरी लहर में बनेंगे और हम बच्चों को बचा नहीं पायेंगे।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 25, 2021
गहलोत ने मंगलवार को ट्वीट किया कि 130 करोड़ आबादी वाले हमारे देश में शीघ्र ही सभी के लिए वैक्सीन का इंतजाम नहीं हुआ और कोरोना की तीसरी लहर ने बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया, तो हम बच्चों को बचा नहीं पाएंगे।
उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी से जो स्थिति दूसरी लहर में बनी उससे कई गुना बदतर हालात तीसरी लहर में बनेंगे। उन्होंने कहा कि वैक्सीन उत्पादन को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखना चाहिए था। इसके लिए आवश्यक हो तो कानून में बदलाव कर अन्य कंपनियों को भी वैक्सीन उत्पादन करने की अनुमति देनी चाहिए थी और उप्पादन के लिए प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए था।
भारत वैक्सीन उत्पादन में दुनियाभर में सिरमौर माना जाता है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को आंकड़ेबाजी छोड़कर राज्यों को अधिकाधिक वैक्सीन उपलब्ध करना सुनिश्चित करना चाहिए।