Sadabahar: A natural way to control diabetes | सदाबहार के फूल-पत्तियों का जूस मधुमेह के मरीजों के लिए रामबाण

जयपुरPublished: Oct 09, 2023 12:42:18 pm
घर के गमलों में लगने वाले बैंगनी फूल सदाबहार में हाइपोग्लाइसेमिक गुण पाए जाते हैंं। जिन्हें मधुमेह की समस्या है अगर वे सदाबहार की पत्तियों और फूलों का रस लेते हैं तो बीटा पैंक्रियाज सेल्स एक्टिव हो जाते हैं और इंसुलिन बनना शुरू होता है।
Sadabahar: A natural way to control diabetes
सदाबहार के फूल-पत्तियों के जूस से घटता शुगर लेवल घर के गमलों में लगने वाले बैंगनी फूल सदाबहार में हाइपोग्लाइसेमिक गुण पाए जाते हैंं। जिन्हें मधुमेह की समस्या है अगर वे सदाबहार की पत्तियों और फूलों का रस लेते हैं तो बीटा पैंक्रियाज सेल्स एक्टिव हो जाते हैं और इंसुलिन बनना शुरू होता है। नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन जर्नल में प्रकाशित एक लेख के अनुसार सदाबहार के पत्तियों और फूलों का रस लेने से शरीर में ग्लूकोज लेवल काफी सामान्य हो जाता है।