मेवाड़ में सपा पर गरजी साध्वी सरस्वती, कहा-अखिलेश अहीर नहीं बल्कि जहीर… – हिंदी

राजसमंद. देश के महान सपूत और वीर योद्धा राणा सांगा पर पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से की गई विवादित टिप्पणी पर यूपी और राजस्थान से लेकर समूचे देश में बवाल मचा हुआ है. इस बीच राणा सांगा की जन्मभूमि मेवाड़ से साध्वी सरस्वती ने सपा को जबर्दस्त तरीके से ललकारा है. उन्होंने मेवाड़ के राजसमंद में हिन्दू नववर्ष पर रविवार को आयोजित धर्मसभा में समाजवादी पार्टी, उसके मुखिया अखिलेश यादव और सांसद रामजीला सुमन पर जोरदार हमला बोला. इस धर्मसभा में समाजवादी पार्टी पूरी तरह से संतों ने निशाने पर रही. इस धर्म सभा में मध्य प्रदेश की साध्वी सरस्वती ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अहीर की नहीं बल्कि जहीर की औलाद है. उन्होंने सांसद रामजीलाल सुमन को नसीहत देते हुए कहा कि अगर इतिहास का ज्ञान ना हो तो गलत शब्द बोलना नहीं चाहिए. महाराणा कुंभा, राणा सांगा और प्रताप की तलवारों की बदौलत ही आज संसद सुरक्षित है. जानें उन्होंने और क्या कहा? साध्वी भगवती सरस्वती एक हिंदू धार्मिक उपदेशक हैं. उन्होंने अमेरिका से पीएचडी की है लेकिन बाद में संन्यास ले लिया. वे आध्यात्मिक योग, प्राणायाम, ध्यान, और जीवन जीने की कला से जुड़े प्रवचन देती हैं. वे कई सामाजिक संगठनों से जुड़ी हुई हैं और मानव सेवा करती हैं.