Saffron flag will not host on temple keala High Court gave order | Kerala: मंदिर पर नहीं फहरेगा भगवा झंडा! हाईकोर्ट ने दिया आदेश, जानिए क्यों?

Saffron flag will not host on temple: एक याचिका पर सुनवाई करते हुए केरल उच्च न्यायालय ने कहा कि मंदिर आध्यात्मिक सांत्वना और शांति के प्रतीक के रूप में खड़े है। इसलिए उन पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
केरल हाईकोर्ट ने आज एक केस की सुनवाई करते हुए बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने अपने फैसले में मंदिर के परिसर में भगवा झंडे लगाने की अनुमति की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। दरअसल, केरल के कोल्लम जिले के मुथुपिलक्कडु श्री पार्थसारथी मंदिर में कुछ लोगों ने मंदिर में भगवा झंडा फहराने के लिए याचिका दाखिल किया था, जिस पर सुनवाई करते हुए केरल हाईकोर्ट ने ये फैसला दिया है।
मंदिर राजनीति के लिए नहीं- केरल हाई कोर्ट
याचिका पर सुनवाई करते हुए केरल उच्च न्यायालय ने कहा कि मंदिर आध्यात्मिक सांत्वना और शांति के प्रतीक के रूप में खड़े हैं, उनकी पवित्रता और श्रद्धा सर्वोपरि है। ऐसे पवित्र आध्यात्मिक आधारों को राजनीतिक चालबाजी या एक-दूसरे को ऊपर उठाने के प्रयासों से कम नहीं किया जाना चाहिए। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा याचिकाकर्ता मंदिर में बनाए रखे जाने वाले शांत और पवित्र माहौल से असहमत हैं।