हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा, पंजाब की लड़की जब हिम्मत हारी, जानें कैसे कटे उसके दुख

Last Updated:March 10, 2025, 14:37 IST
Khatus Shyam Temple: बाबा श्याम के दुनिया भर में लाखों भक्त हैं. वहीं भक्तों का मानना है, कि बाबा श्याम की शरण में जाकर सारे कष्ट मिट जाते हैं, तो आज हम आपको ऐसे ही भक्त के बारे में बताते हैं, जो बताती हैं, कि …और पढ़ेंX
वायरल गर्ल तमन्ना कोहली
हाइलाइट्स
तमन्ना कोहली ने खाटूश्याम जी में प्रसाद की दुकान खोलीबाबा श्याम की शरण में तमन्ना की जिंदगी बदली!तमन्ना कोहली इंस्टाग्राम पर वायरल गर्ल बन गईं
सीकर. विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम को हारे का सहारा कहा जाता है. यह वरदान बर्बरीक को भगवान श्री कृष्ण ने दिया था. इसी वरदान के कारण खाटूश्याम जी मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए लाखों भक्त आते हैं. मान्यता के अनुसार, बाबा श्याम अपने सभी भक्तों के कष्ट हर लेते हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे भक्त के बारे में बताएंगे, जो बताती हैं, कि बाबा के दर पर अपनी अरदास करने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई. जिंदगी ने उनसे जो कुछ छीना था, उन्हें वह वापस मिल गया. इस श्याम भक्त का नाम है तमन्ना कोहली, यह मूलतः पंजाब की रहने वाली हैं और अभी अपने बेटे के साथ अकेले खाटूश्याम जी में रहती है. तो चलिए जानते हैं उनकी जिंदगी कैसे बदली
जिंदगी से हारीं तो बाबा ने थामा हाथ इस बारे में तमन्ना कोहली बताती हैं, कि वह बाबा श्याम को बहुत मानती हैं. तमन्ना ने कहा, कि जिंदगी में कोई भी परेशानी आती है तो मैं मेरे आराध्य श्याम को याद करती हूं, और उनके ऊपर छोड़ देती हूं. इसके बाद हारे का सहारा बाबा श्याम सब ठीक कर देते हैं. आपको बता दें कि तमन्ना अभी खाटूश्याम जी में सरकारी मिष्ठान भंडार के नाम से खाटूश्याम जी में प्रसाद की दुकान चलाती हैं, लेकिन उनका घर से बहुत दूर अकेले रहकर व्यापार करना आसान नहीं था. तमन्ना ने बताया कि उसने जिंदगी में अपना कुछ करने की ठानी है, इसके चलते उसने भारत भ्रमण भी किया है, लेकिन बेटे की बीमारी के चलते बीच में ही भारत भ्रमण छोड़ दिया. उसके बाद वह व्यापार करने के लिए खाटूश्याम जी आ गईं. यहां उन्होंने किराए पर एक ढाबा शुरू किया, अच्छा चला तो मालिक ने रातों रात ढाबा खाली करा दिया.
दुकानदारों ने विरोध कर खाली करा दी दुकानइसके बाद दुकान किराए पर लेकर भक्तों के लिए प्रसाद की दुकान खोली. फिर वह बाबा के पसंदीदा गाय के दूध से बने पेड़े बेचने लगीं, जो भक्तों को बहुत पसंद आने लगे. दुकान पर भीड़ लगने लगी. यही नहीं इसके अलावा सबसे खास थी तमन्ना के प्रसाद बेचने की कला, जो लोगों को बहुत अच्छी लगी. ऐसे में जब तमन्ना के दुकान पर भक्तों की भीड़ लगने लगी, तो आसपास के दुकानदारों ने इसका विरोध करते हुए दुकान खाली करवा दी. इसके बाद वह पूरी तरह से टूट गईं.
अभी बन गईं वायरल गर्ल आपको बता दें, कि जब तमन्ना की प्रसाद की दुकान बंद हुई तो उन्होंने रोते हुए हारे के सहारे से अरदास की, तो 1 घंटे के अंदर ही उसे अपने आप ही दूसरी दुकान खोलने का ऑफर आ गया. इसके बाद वह फिर से अपनी दुकान चला रही हैं, लेकिन अब उन्होंने अपने प्रसाद को बेचने का तरीका बदल दिया है. वह प्रसाद बेचने के साथ-साथ भक्तों की मदद भी कर रही हैं. इसके अलावा तमन्ना कोहली अपने प्रसाद बेचने की कला के चलते वायरल गर्ल बन गई हैं. वह इंस्टाग्राम पर खाटूश्याम जी से जुड़ी जानकारी भक्तों को दे रही हैं और अपनी दुकान से प्रसाद लेने के लिए कहती हैं.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
March 10, 2025, 14:37 IST
homefamily-and-welfare
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा, पंजाब की लड़की जब हिम्मत हारी, कैसे कटे दुख
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.