Sports

Sai Sudarshan hits century shubman gill scored 93 runs। गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

Last Updated:May 18, 2025, 23:09 IST

Gujarat Titans qualify for IPL Playoffs: गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर में हराकर आईपीएल प्लेऑफ में जगह बना ली. गुजरात ने दिल्ली की ओर से रखे गए 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट गंवाए …और पढ़ेंसाई सुदर्शन के शतक और गिल के अर्धशतक के दम पर गुजरात की प्लेऑफ में एंट्री

गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल प्लेऑफ में प्रवेश किया.

हाइलाइट्स

गुजरात ने आईपीएल प्लेऑफ में बनाई जगह शुभमन गिल और साइ सुदर्शन ने खेली आतिशी पारी गिल और सुदर्शन मिलकर टीम को दिलाई बड़ी जीत

नई दिल्ली.  ओपनर साई सुदर्शन के शतक और कप्तान शुभमन गिल के अर्धशतक के दम पर गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल प्लेऑफ में जगह बना ली. गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर में 10 विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर केएल राहुल का शतक बेकार चला गया जिन्होंने 112 रन की पारी खेली. गुजरात की 12 मैचों में यह 9वीं जीत है. उसके 18 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में आरसीबी को पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया. गुजरात ने इसके साथ आईपीएल में इतिहास रच दिया. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई टीम 200 का टारगेट बिना विकेट गंवाए हासिल की.

दिल्ली की ओर से रखे गए 200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साई सुदर्शन और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने गुजरात टाइटंस को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने  दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. गिल और सुदर्शन ने बेहतरीन पारी खेली. गुजरात ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया. सुदर्शन ने 61 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाए जबकि गिल ने 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाए.

वैभव सूर्यवंशी बहुत क्रिकेट खेलेंगे… 14 साल के बच्चे की बैटिंग से कोच द्रविड़ गदगद, बोले- जल्द युवाओं को मिलेगा टीम इंडिया में मौका

15 गेंद में 40 रन, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अर्शदीप जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज की लगाई वाट, छक्के से की पारी की शुरुआत

इससे पहले, ओपनर केएल राहुल के शतक से दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट पर 199 रन बनाए. राहुल ने 65 गेंद में चार छक्कों और 14 चौकों से नाबाद 112 रन की पारी खेलने के अलावा अभिषेक पोरेल (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 और कप्तान अक्षर पटेल (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी करके दिल्ली को धीमी शुरुआत से उबारा और टीम के मजबूत स्कोर की नींव रखी. टाइटंस की ओर से अरशद खान (सात रन पर एक विकेट), प्रसिद्ध कृष्णा (40 रन पर एक विकेट) और साई किशोर (47 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया.

टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत धीमी रही. राहुल ने मोहम्मद सिराज के पहले ओवर में दो चौके मारे. लेकिन फाफ डु प्लेसी 10 गेंद में सिर्फ पांच रन बनाने के बाद चौथे ओवर में अरशद खान की गेंद को मिड ऑन पर सिराज के हाथों में खेल गए. चार ओवर में दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर 19 रन था. राहुल ने अगले ओवर में सिराज पर दो और चौके मारे और फिर कागिसो रबादा का स्वागत दो छक्कों और एक चौके से करते हुए पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 45 रन तक पहुंचाया.

अभिषेक पोरेल ने धीमी शुरुआत के बाद प्रसिद्ध कृष्णा पर छक्का मारा. राहुल ने राशिद खान पर चौके के साथ 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. पोरेल और राहुल ने इसके बाद रबादा पर छक्के जड़े. राहुल ने साई किशोर की गेंद पर एक रन के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. पोरेल ने इसी ओवर में सीधा छक्का भी जड़ा लेकिन अगली गेंद को कट करने की कोशिश में विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दे बैठे. उन्होंने 19 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और एक चौका मारा.

किशोर ने 71 रन के स्कोर पर राहुल का अपनी ही गेंद पर कैच टपकाया. और गेंद चार रन के लिए चली गई। राहुल ने अगली दो गेंद पर भी चौके मारे. अक्षर ने 16वें ओवर में किशोर पर चौके और छक्के के साथ टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. वह हालांकि अगले ओवर में प्रसिद्ध की गेंद को थर्ड मैन पर किशोर के हाथों में खेल गए. राहुल ने 19वें ओवर में प्रसिद्ध पर छक्के और चौके के साथ 60 गेंद में शतक पूरा किया. राहुल ने अंतिम ओवर में सिराज पर लगातार दो चौके मारे जबकि ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 21) ने छक्के के साथ टीम का स्कोर 200 रन के करीब पहुंचाया.

authorimgKamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :

New Delhi,Delhi

homecricket

साई सुदर्शन के शतक और गिल के अर्धशतक के दम पर गुजरात की प्लेऑफ में एंट्री

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj