Sports
Sai Sudharsan and KL Rahul scored fifty south Africa bowled out India for 211 runs 2nd ODI | 211 रन पर सिमटी भारतीय टीम, केएल राहुल और साई सुदर्शन के अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप

नई दिल्लीPublished: Dec 19, 2023 08:58:29 pm
IND vs RSA: भारतीय टीम 46.2 ओवर में 211 रन पर सिमट गई। भारत के लिए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल ने 56 रन की पारी खेली।
India vs South Africa 2nd ODI: दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। गकबेराह के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले जा रहे इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारत को मात्र 211 रन पर ढेर कर दिया है। इस पिच पर 211 के स्कोर को डिफ़ेंड करना इतना आसान नहीं होगा।