Saif Ali Khan Talked His Marriage to Kareena Kapoor | ‘मैं तो कम लोगों में करना चाहता था शादी, लेकिन परिवार में ही थे 200 लोग’, जब Saif Ali Khan ने कपूर खानदार का उड़ाया था मजाक
बॉलीवुड के लवेबल कपल सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) आज के समय में दो बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं. अपने एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने करीना के साथ अपनी शादी को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि वो कम लोगों में शादी करना चाहते थे, लेकिन कपूर परिवार…
Published: April 10, 2022 05:52:41 pm
इन दिनों बॉलीवुड की गलियों में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी (Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding) की चर्चा जोरों पर है. दोनों इस महीने के अगले हफ्ते में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. इसी बीच कपूर खानदान के दामाद और इंडस्ट्री के छोटे नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की शादी को याद किया जा रहा है.
‘मैं तो कम लोगों में करना चाहता था शादी, लेकिन परिवार में ही थे 200 लोग’, जब Saif Ali Khan ने कपूर खानदार का उड़ाया था मजाक
इन दोनों की शादी काफी धूम-धमा के साथ हुई थी. वहीं एक बार सैफ अली खान ने एक चैट शो के दौरान अपनी शादी पर बात की थी. उनकी बात सुनने के बाद किसी की हंसी छूट जाए इसमें कोई शक नहीं. दरअसल, शादी के कई सालों बाद सैफ अली खान ने एक चैट शो के दौरान करिना कपूर से अपनी शादी को लेकर ऐसी बात बताई जो काफी मजाकिया थी.
अपने खाली समय को खास बनाने के लिए जानें क्या करते हैं Salman Khan से लेकर Amitabh Bachchan
No data to display.उन्होंने बताया कि ‘वो चाहते थे कि केवल परिवार के कम लोगों में ही दोनों की शादी और शादी में बस परिवार के ही लोग शामिल है, लेकिन कपूर परिवार में ही 200 लोग हैं तो कम लोगों में शाकी कैसे हो सकती थी’. ऐसे में वो चाहकर भी कम लोगों में शादी नहीं कर पाए. सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी वैसे तो मुंबई के बांद्रा में करीबी लोगों की मौजूदगी में ही हुई थी.
साथ ही शादी में परिवार वालों को ही न्योता भेजा गया था, लेकिन इनका वेडिंग रिसेप्शन बेहद कमाल का था. दोनों के वेडिंग रिसेप्शन में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ था. दोनों के रिश्ते की शुरूआत फिल्म ‘टशन’ के दौरान हुई थी. दोनों ने एक दूसरे को 5 सालों तक डेट किया और फिप शादी कर ली. दोनों 2 बच्चों के माता पिता भी बन चुके हैं. इनके बडे बेटे का नाम तैमूर है तो छोटे बेटे का नाम जहांगीर अली खान.
‘Pushpa’ और ‘RRR’ की हिंदी वर्जन में सफलता के बाद ये हिंदी फिल्में होंगी तमिल, तेलुगू भाषा में रिलीज
अगली खबर