सैफ अली खान ने बताया करीना कपूर संग रिश्ते में कैसे की जलन पर काबू.

नई दिल्ली. बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में शुमार सैफ अली खान और करीना कपूर खान हमेशा एक-दूसरे के लिए प्यार और तारीफ जाहिर करने से नहीं चूकते. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सैफ ने अपनी और करीना की रिलेशनशिप पर खुलकर बात की. उन्होंने कबूल किया कि डेटिंग के शुरुआती दिनों में करीना को जब दूसरे सितारों के करीब देखते थे. तब उन्हें काफी जलन होती थी. लेकिन जलन से शुरु हुआ रिश्ता प्यार में बदला और बॉलीवुड को पावरफुल कपल बन गया.
द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा, ‘शुरुआत में, मेरे लिए ये कठिन था. शायद मैं थोड़ा जलन महसूस करता था. मैं समझ नहीं पाता था कि दूसरे स्टार्स के साथ बेबो को काम करता देख कैसे रिएक्ट करूं. ये एक ऐसी भावना थी, जिसको इमोशंस के साथ मेच्योरली हैंडल करने की जरूरत थी. रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए आपस में बहुत भरोसा और विश्वास चाहिए होता है.
मैं सोचता था, ‘इसे कैसे संभालूं?’
उन्होंने आगे कहा, ‘आम तौर पर, मैं ऐसी लड़कियों के साथ डेट पर गया था, जिनका मूवीज से कोई लेना-देना नहीं था. एक बात जो मुझे हैरान करती थी, वह यह थी कि मेरे प्रतिद्वंद्वी उनके सहयोगी होंगे और मैं सोचता था, ‘इसे कैसे संभालूं?’ लेकिन प्यार ने इसे जीत लिया.’
करीना सबसे पेशेंट और लविंग इंसान हैं
सैफ ने करीना की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा, ‘वह एक अविश्वसनीय महिला हैं. मैं खुद को बहुत लकी मानता हूं, क्योंकि वह सबसे पेशेंट और लविंग इंसान हैं, जिनसे मैं मिला हूं. वह बिल्कुल अद्भुत हैं. मैं तो लगातार बोलता रह सकता हूं. थोड़ा मैशी लग रहा है, लेकिन वह हमारे लिए शानदार घर बनाती हैं. कैमरे के सामने क्रिएटिव हैं, लेकिन हमारे साथ भी उतनी ही क्रिएटिव.’ सैफ ने बताया कि करीना स्टार होने के साथ-साथ मां, वाइफ और होममेकर की भूमिका भी बेहतरीन तरीके से निभाती हैं. उनके परिवार में महिलाओं पर कोई एक्सपेक्टेशंस नहीं होतीं, जो करीना को फ्रीडम देता है.
बेबो दूसरे स्टार संग देख सैफ को होती थी कुढ़न
डेटिंग दिनों को याद करते हुए सैफ ने कबूला, ‘शुरुआत में मैं डील करने में आसान नहीं था. शायद थोड़ी जलन और अनिश्चितता थी कि करीना का दूसरे मर्दों के साथ काम करने पर कैसे रिएक्ट करूं. यह सब नया था. ऐसे इमोशंस को मेच्योरली प्रोसेस करना पड़ता है और एक-दूसरे पर भरपूर ट्रस्ट और बिलीफ चाहिए. जब रिलेशनशिप नई होती है और आप नेचुरली इनसिक्योर होते हैं तो नेविगेट करना ट्रिकी हो जाता है. नॉर्मली मैं उन लड़कियों के साथ डेट करता था, जिनका मूवीज से कोई लेना-देना नहीं था. जो चीज मुझे सबसे ज्यादा स्ट्रक की वह यह थी कि मेरे राइवल उनके अलाइज बन जाते थे और मैं सोचता था, ‘इसे कैसे हैंडल करें’ लेकिन प्यार ने सब जीत लिया.’
रानी मुखर्जी की सलाह आई याद
सैफ ने पहले बताया था कि करीना उनके डेट की पहली वर्किंग एक्ट्रेस थीं. रानी मुखर्जी ने उन्हें सलाह दी थी कि हीरो को डेट करने का प्रिटेंड करें. सैफ ने कहा कि करीना की खुशी उनके लिए सबसे ऊपर है, भले ही इसका मतलब राइवल की सक्सेस को सेलिब्रेट करना हो.
सैफ-करीना की लव स्टोरी
दोनों की जोड़ी पर 2007 में आई फिल्म ‘ताशन’ के दौरान रुमर्स शुरू हुए. हालांकि, उन्होंने 2007 के एक इवेंट में ही पहली बार सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते को स्वीकार किया. सैफ ने 2008 में करीना का नाम अपने हाथ पर गुदवाकर प्रेम का इजहार किया. दोनों ने 2012 में शादी की और उनके दो बेटे हैं . तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान.



