दौसा में संत की चाकू मारकर की क्रूरतापूर्वक हत्या, मंदिर में ही मार डाला, श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप

Last Updated:March 22, 2025, 07:02 IST
Dausa News: दौसा के लालसोट में पंचमुखी बालाजी मंदिर में संत परशुराम दास महाराज की हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप साधु शिवपाल पर लगा है. पुलिस ने शिवपाल को सवाई माधोपुर रोड से पकड़ लिया है. हत्या की इस वारदात …और पढ़ें
संत परशुराम दास महाराज के शव का आज करवाया जाएगा पोस्टमॉर्टम.
हाइलाइट्स
संत परशुराम दास की लालसोट में हत्याआरोपी साधु शिवपाल को पुलिस ने पकड़ाहत्या से इलाके में हड़कंप और आक्रोश
दौसा. राजस्थान में एक और संत की हत्या कर दी गई. संत की हत्या की यह वारदात दौसा के लालसोट में शुक्रवार शाम को हुई. लालसोट के पंचमुखी बालाजी मंदिर में संत परशुराम दास महाराज की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरती के समय साधु शिवपाल ने चाकू मारकर संत परशुराम दास महाराज की हत्या कर दी. घटना के बाद मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां एकत्र हो गए.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल तथा एमओबी की टीम को बुलाया और साक्ष्य एकत्रित किए. पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी साधु शिवपाल को सवाई माधोपुर रोड से डिटेन कर लिया. शिवपाल को भी चोटें आई थी. इसलिए उसे लालसोट अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसका उपचार चल रहा है. हत्या की इस वारदात से इलाके के लोग सन्न रह गए.
वर्चस्व या एकाधिकार को लेकर हत्या की संभावनाअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया आरती करने को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था. हो सकता है कि मंदिर में वर्चस्व या एकाधिकार को लेकर यह विवाद हुआ हो. यह जांच का विषय है. सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि साधु शिवपाल ने वारदात से पहले मंदिर के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए थे. फिलहाल पुलिस आरोपी साधु से पूछताछ कर रही है ताकि वारदात के वास्तविक कारण सामने आ सके.
हत्या की वारदात से श्रद्धालुओं में आक्रोश फैलाहत्या की इस वारदात के बाद से श्रद्धालुओं में आक्रोश फैला हुआ है. डीएसपी दिलीप मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने मौका मुआयान कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी साधु शिवपाल को उपचार के बाद गिरफ्तार किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पिछले बीते दो बरसों में कई संतों की हत्या हो चुकी है.
Location :
Dausa,Dausa,Rajasthan
First Published :
March 22, 2025, 07:02 IST
homecrime
दौसा में संत की चाकू मारकर की क्रूरतापूर्वक हत्या, मंदिर में ही मार डाला