सायरा बानो का डेब्यू: जंगली फिल्म और शम्मी कपूर संग सुपरहिट गाने

Last Updated:November 01, 2025, 11:54 IST
फिल्म ‘जंगली’ 1961 में सुबोध मुखर्जी ने बनाई थी जिसमें शम्मी कपूर और सायरा बानो लीड रोल में थे. सायरा बानो ने इसी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था और पहली ही फिल्म से वो दर्शको पर जबरदस्त छाप छोड़ने में सफल रही थीं. एक्ट्रेस ने फिल्म के 64 साल होने पर खास फोटो शेयर की.
ख़बरें फटाफट
सायरा बानो ने शम्मी कपूर के साथ डेब्यू किया था.
नई दिल्ली. 1961 में सुबोध मुखर्जी के निर्देशन में एक फिल्म आई थी जिसका टाइटल ट्रैक आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ था. इस फिल्म में शम्मी कपूर लीड रोल में नजर आए थे और उन्होंने अपने चार्मिंग लुक और दिलकश अंदाज से हर लड़की को अपना दीवाना बना लिया था. 1961 की इस फिल्म से एक नई नवेली एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्मों में किस्मत आजमाई थीं. नौसिखिया एक्ट्रेस ने इस सुपरहिट फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और पर्दे पर कदम रखते ही वो अपनी अदाकारी औऱ मासूमियत से दर्शकों के दिलों पर राज करने में सफल रही थीं. ये फिल्म जंगली है.
जंगली से सायरा बानो ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. वो फिल्म में शम्मी कपूर के अपोजिट लीड रोल में नजर आई थीं. एक्ट्रेस की अदाकारी पहली ही फिल्म से कमाल दिखाने में सफल रही थी. आज सायरो बानो ने अपनी फिल्म की याद में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने थ्रोबैक फोटोज शेयर करते हुए याद किया कि आखिर उन्हें ये फिल्म कैसे मिली थी.
View this post on Instagram



