राजस्थान में तापमापी पारे की उछलकूद, एक बार फिर गिरा, सीकर में 5 डिग्री पहुंचा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

जयपुर. राजस्थान में तापमापी पारे की उछलकूद जारी है. प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी पर फिर से ब्रेक लग गया है. सूबे के कई जिलों में एक बार फिर से तापमान ने गोता लगाया है. इससे सर्दी का अहसास फिर बढ़ गया है. सीकर में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. तापमान में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव के कारण लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. जाती हुई सर्दी को हल्के में लेना लोगों को भारी पड़ रहा है. शुक्रवार को सीकर राजस्थान में सबसे ठंडा शहर रहा. मौसम विभाग ने दो दिन बाद कुछ इलाकों में बारिश के आसार जताए हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को सीकर में जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है वहीं यह फतेहपुर में 5.3, हनुमानगढ़ के संगरिया और करौली में 5.4 डिग्री पर पहुंच गया. इसके साथ ही यह माउंट आबू में 6.8, अलवर में 7.0, पिलानी में 7.5, सिरोही में 7.8, वनस्थली में 8.5 और चूरू तथा पाली के जवाई बांध में 8.6 डिग्री पर आ पहुंचा. जबकि श्रीगंगानगर में यह 9.3 डिग्री रहा.
प्रदेश के अन्य शहरों में तापमान 10 से 15 डिग्री के बीच रहा. पिछले दिनों इन स्थानों पर न्यूनतम पारा 10 डिग्री के पार हो गया था. दूसरी तरफ फलौदी में तापमापी पारा 16 डिग्री के पार हो गया. वहां 16.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. जबकि डूंगरपुर में यह 15.2 डिग्री सेल्सियस बना रहा. मौसम में उतार चढ़ाव के चलते लोग गर्म कपड़ों को पहनने में लापरवाही बरतने लगे हैं. इससे वे मौसमी बीमारियों की जद में आ रहे हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक 26 और 27 फरवरी को प्रदेश के कई इलाकों में फिर से बारिश होने के आसार बन रहे हैं. इनमें पूर्वी राजस्थान में जयपुर, उदयपुर व कोटा और पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. इससे इन इलाकों में भी पारा गिर सकता है. आज मौसम सामान्य बना रहेगा. आज के मौसम को लेकर आईएमडी ने किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की है.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 08:08 IST