सच्ची घटनाओं पर बन रही ‘सायरा खान केस’, सुभाष घई का मिला सपोर्ट, इस्लाम की रीतियों पर है फिल्म
नई दिल्ली: निर्देशक सुभाष घई ने स्वाति चौहान की निर्देशित फिल्म ‘सायरा खान केस’ के मुहूर्त पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. एक्टर और लेखक करण राजदान फिल्म से मेंटर के रूप में जुड़े हैं. सच्ची घटनाओं पर बनी फिल्म भारत में ट्रिपल तलाक, बच्चों की कस्टडी और चार शादियों से होने वाली परेशानियों पर ध्यान दिलाती है. फिल्म में रजनीश दुग्गल, पूनम दुबे, राजीव वर्मा, आराधना शर्मा, मनमोहन तिवारी और करण राजदान एडवोकेट पठान की महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.
स्वाति चौहान द्वारा लिखित यह फिल्म फैमिली कोर्ट की प्रधान न्यायाधीश के रूप में स्वाति के प्रत्यक्ष अनुभव को पर्दे पर लाती है, जिससे ऐसे मामलों में कानूनी और प्रामाणिकता बढ़ जाती है. सुभाष घई ने फिल्म के लिए अपना सपोर्ट जाहिर करते हुए कहा, ‘सायरा खान केस’ एक अहम बातचीत को सामने लाता है. यह एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों को पसंद आएगी और मैं इस अहम पलों का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’
शुरू हो चुकी है फिल्म की शूटिंगफिल्म का निर्माण सोल फिल्म्स द्वारा किया गया है और लॉर्ड शिवा कम्युनिकेशंस द्वारा डिजाइन किया गया है. मयंक शर्मा ने सिनेमैटोग्राफी की है. मेघा पाराशर इसकी कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं और अभिषेक बोस इसके आर्ट डायरेक्टर हैं. हर्षवीर ने इसके गाने क्रिएट किए हैं. गानों के बोल श्वेता राज ने लिखे हैं. फिल्म का मुहूर्त 15 सितंबर को हुआ था, जिसके बाद दो दिन की शूटिंग हुई. 30 दिन का शेड्यूल 1 अक्टूबर को भोपाल में शुरू होगा. फिल्म का निर्माण सलीम लालानी और निजार लालानी, स्वाति चौहान, शमशु पिरानी, निमेश पटेल और सतीश भानुशाली ने किया है.
Tags: Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 19:23 IST