गुजरात पर ‘साई’ की डबल कृपा और हार गई विराट की बैंगलुरु

Last Updated:April 02, 2025, 23:05 IST
आईपीएल सीजन 18 के 14वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस पर ‘साई’ की डबल कृपा रही नतीजा शुभमन गिल गिल की टीम विराट कोहली की बैंगलुरु के विजयरथ को रोकने में कामयाब हो गई. गेंदबाजी में जहां साई किशोर ने रॉयल चैलेंजर्स क…और पढ़ें
‘साई’ की डबल कृपा से जीत गई गुजरात टाइटंस, साई किशोर-साई सुदर्शन का शानदार प्रदर्शन
हाइलाइट्स
गुजरात ने बैंगलुरु को हराया, साई किशोर और साई सुदर्शन का शानदार प्रदर्शन.साई किशोर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए, बैंगलुरु के मिडिल ऑर्डर को हिलाया.साई सुदर्शन ने 49 रन बनाए, गुजरात की बल्लेबाजी की रीढ़ बने.
नई दिल्ली. मैदान पर जिस टीम के साथ किस्मत कनेक्शन हो या उपर वाले का साथ हो उसको कौन हरा सकता है और अगर मैच में किसी टीम के पास दो-दो साई हो तो फिर उस टीम की बल्ले बल्ले तय ही मानिए. गुजरात टाइटंस पर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ मैदान पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ‘साई’ के प्रदर्शन के कमाल कर दिया.
गुजरात टाइटंस में साई किशोर और साई सुदर्शन नाम के दो ऐसे खिलाड़ी है जिनके नाम के साथ ‘साई’ के नाम की कृपा है और हाथों में मैच जिताने का हुनर. सीजन 18 में गुजरात की सफलता में डबल ‘साई’का कमाल देखने को मिल रहा है बैट के साथ सुदर्शन तो गेंद के साथ किशोर .
‘साई’ किशोर की गेंदबाजी का जोर
टी-20 में स्पिन गेंदबाजों के लिए अपनी कला को दिखाने का बहुत ज्यादा मौका नहीं होता क्योंकि उनके लिए रन बचाने वाली गेंदबाजी प्राथमिकता होती है. पर इस आईपीएल सीजन में एक स्पिन गेंदबाज ऐसा है जो बिना किसी डर के बेधड़क गेंदबाजी कर रहा है और हर मैच में वो बड़ा असर छोड़ता जा रहा है. गेंद को हवा में स्पिन कराना और पिच से टर्न हासिल करना इस गेंदबाज की खासियत है नाम साई किशोर. बाएं हाथ का ये स्पिनर बैंगलुर के खिलाफ 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए जिसमें जिस वैरिएशन के दमपर क्रुनाल पंड्या को आउट किया वो दर्शनीय था. कैरम बॉल का इस्तेमाल करते हुए पंड्या को चकम देते हुए खुद उनका कैच पकड़ा. 3 मैचों में साई 6 विकेट ले चुके है और उनका इकॉनमी रेट 7.42 का रहा. मैक्सवेल स्टोइनिस जीतेश शर्मा जैसे बल्लेबाजों को वो आउट कर चुके है.
‘साई’ सुदर्शन ने बनाए रन
नाम के साथ साई जुड़ा हो तो आप जोश हेजलवुड को विकेट की पीछे छक्का मार सकते है और अगली गेंद पर आप क्रीज से बाहर निकल कर चौका मार सकते है. इस बल्लेबाज का पूरा नाम साई सुदर्शन है. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी की रीढ़ बना हुआ है. पहले दोनों मैचों में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले साई सुदर्शन ने बैंगलुरु के खिलाफ भी 49 रन की शानदार पारी खेली. इस टूर्नामेंट में साई 62 की औसत से 186 रन बना चुके है उनसे 3 रन आगे नंबर पर पूरन है. साई की बल्लेबाजी की टेक्नीक देखकर तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने कहा कि उनको सीधे टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए. कुल मिलाकर एक बात तो साफ है साई की डबल कृपा से लैस गुजरात धीरे धीरे अपनी लय हासिल करती हुई नजर आ रही है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 02, 2025, 22:58 IST
homecricket
गुजरात पर ‘साई’ की डबल कृपा और हार गई विराट की बैंगलुरु