सैयामी खेर-गुलशन देवैया ने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी की

Last Updated:January 07, 2026, 13:07 IST
सैयामी खेर और गुलशन देवैया की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने आ रही है. इससे पहले भी अपनी शानदार केमिस्ट्री से छाप छोड़ चुके ये दोनों कलाकार अब एक नए प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं. जैसे ही इस खबर की जानकारी सामने आई है, फैंस के बीच इसे लेकर एक्साइटमेंट और इंतजार दोनों बढ़ गए हैं.
ख़बरें फटाफट

नई दिल्ली. सैयामी खेर और गुलशन देवैया एक बार फिर किसी प्रोजेक्ट में पर्दे पर लौटने के लिए तैयार है. इन दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने पहले भी खूब पसंद किया है. अनपॉज्ड और 8 ए.एम. मेट्रो जैसी फिल्मों में साथ काम करने के बाद अब ये जोड़ी एक नए प्रोजेक्ट में फिर साथ नजर आने वाली है.
आईएएनएस से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, सैयामी और गुलशन ने हाल ही में अपने इस नए प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी कर ली है. हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं किया गया है कि यह प्रोजेक्ट फिल्म है या वेब सीरीज, लेकिन फैंस के बीच इसे लेकर काफी उत्साह है.
फैंस की दोगुनी हुई एक्साइटमेंट
सैयामी खेर और गुलशन देवैया दोनों को एक साथ स्क्रीन पर देखना हमेशा दर्शकों के लिए खास रहा है. सूत्र ने यह भी बताया कि इस प्रोजेक्ट से जुड़ी बाकी जानकारियां अभी सीक्रेट रखी गई हैं, जिनका खुलासा जल्द किया जा सकता है. इसी वजह से दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है.
इन फिल्मों में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो सैयामी खेर इन दिनों अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ फिल्म हैवान में नजर आने वाली हैं. प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शरीब हाशमी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग कोच्चि, ऊटी और मुंबई जैसे शहरों में की गई है.
बता दें कि गुलशन देवैया हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज परफेक्ट फैमिली की सफलता का आनंद ले रहे हैं. इस सीरीज में उन्होंने विष्णु नाम के किरदार को निभाया है, जो बाहर से परफेक्ट दिखने वाले लेकिन अंदर से टूटे हुए परिवार का हिस्सा है. इस सीरीज का निर्देशन सचिन पाठक ने किया है. इसमें गुलशन के साथ मनोज पाहवा, सीमा पाहवा, गिरिजा ओक और नेहा धूपिया भी नजर आए हैं. यह सीरीज 27 नवंबर को यूट्यूब चैनल जार सीरीज पर रिलीज हुई थी.
About the AuthorMunish Kumar
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 07, 2026, 13:07 IST
homeentertainment
फिर दिखेगा सैयामी खेर–गुलशन देवैया का जादू, नए प्रोजेक्ट में होंगे आमने-सामने



