सखी उत्सव: हिंदुस्तान जिंक की पहल से 25,000 से अधिक महिलाओं को मिला सशक्तिकरण का मंच

Last Updated:March 30, 2025, 14:08 IST
Sakhi Utsav: हिंदुस्तान जिंक के सीएसआर कार्यक्रम के तहत सखी पहल राजस्थान के 6 जिलों—उदयपुर, सलूंबर, राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर, चित्तौड़गढ़ और उत्तराखंड के पंतनगर में संचालित की जा रही है. 200 गांवों में 2,000 से…और पढ़ेंX
सखी फेस्ट
जिंक, मंजरी फाउंडेशन और सखी शक्ति समिति के संयुक्त तत्वावधान में जावर स्टेडियम में सखी उत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 1,000 से अधिक महिलाओं ने हर्षोल्लास से भाग लिया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने हिंदुस्तान जिंक की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह केवल खनन उद्योग तक सीमित नहीं, बल्कि रोजगार और महिला सशक्तिकरण का एक प्रमुख स्रोत भी है. उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपनी आय बढ़ाने के लिए आगे आने का आह्वान किया.सखी परियोजना से क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला है, जिससे समाज और राष्ट्र भी मजबूत होगा.
सुबह से ही उत्सव में मटकी फोड़, रस्साकस्सी, कबड्डी, जलेबी रेस और चेयर रेस जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.इसके बाद भजन-कीर्तन और राजस्थानी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया. जिससे माहौल उल्लासमय हो गया.हिंदुस्तान जिंक जावर माइंस के आईबीयू सीईओ राममुरारी ने कहा कि महिलाएं परिवार और कार्यक्षेत्र में सामंजस्य बनाकर चलती हैं और उनके आत्मनिर्भर बनने से समाज अधिक समृद्ध होगा. उन्होंने कहा कि सखी, शिक्षा संबल, समाधान और जिंक कौशल जैसे कार्यक्रमों के जरिए महिलाओं के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं.
25,000 से अधिक महिलाओं को मिला लाभहिंदुस्तान जिंक के सीएसआर कार्यक्रम के तहत सखी पहल राजस्थान के 6 जिलों—उदयपुर, सलूंबर, राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर, चित्तौड़गढ़—और उत्तराखंड के पंतनगर में संचालित की जा रही है. 200 गांवों में 2,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 25,000 से अधिक महिलाओं को सशक्त बनाया गया है.
महिलाओं को मिला सशक्तिकरण का मंचकार्यक्रम के अंत में अनआर्म्ड गार्ड और फूड सर्विस मैनेजमेंट में प्रशिक्षित 100 बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. साथ ही, खेल प्रतियोगिताओं की विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया. महिलाओं ने लोकनृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. यह आयोजन महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ. जिसमें महिलाओं ने न केवल भाग लिया. बल्कि समाज और देश के विकास में अपनी भागीदारी का संकल्प भी लिया.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 30, 2025, 14:08 IST
homerajasthan
हिंदुस्तान जिंक की पहल से 25,000 से अधिक महिलाओं को मिला सशक्तिकरण का मंच