साक्षी धोनी का रिएक्शन वायरल, केएल राहुल का कैच छूटने पर वीडियो छाए

Last Updated:April 05, 2025, 18:35 IST
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के केएल राहुल का कैच छूटने पर साक्षी धोनी का रिएक्शन वायरल हो गया है. महेंद्र सिंह धोनी ने हमेशा की तरह कूल रिएक्शन दिया.
मुकेश चौधरी ने छोड़ा केएल राहुल का कैच साक्षी का रिएक्शन हुआ वायरल
हाइलाइट्स
साक्षी धोनी का रिएक्शन वायरल हुआ.मुकेश चौधरी ने छोड़ा केएल राहुल का कैच.धोनी ने हमेशा की तरह कूल रिएक्शन दिया.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम थी. पहले बल्लेबाजी करने उतरती दिल्ली ने केएल राहुल की फिफ्टी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना डाले. पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से महेद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
चेन्नई के खिलाफ दिल्ली के ओपनर केएल राहुल जब 76 रन बना रहे थे तो उनका एक आसान का कैच छूटा. हालांकि इससे टीम को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और वो अपने स्कोर में सिर्फ 1 रन और जोड़कर आउट हो गए. 19वां ओवर करने आए मुकेश चौधरी ने तीसरी फुल टॉस गेंद डाली जिस पर केएल राहुल बड़ा शॉट लगाने गए और गेंद हवा में खड़ी हो गई. मुकेश के पास आसान कैच पकड़ने का मौका था, लेकिन वह इसे पकड़ने में नाकाम रहे और कैच छोड़ दिया.
She is representing every CSK fans reaction
Then the smooth Transition of frame from Sakshi to MSD is lit
Camerman never disappoints..!!#CSKvDC pic.twitter.com/MQlAk6wjA4
— Utkarsh (@utkarsh_dhoni) April 5, 2025