Entertainment

Salaar से पहले प्रभास बर्थडे पर करेंगे धमाका, दशहरा से 1 दिन पहले आएगी 32 करोड़ी फिल्म, राजामौली क्यों हैं खुश?

मुंबई. प्रशांत नील की फिल्म ‘सालार’ (Salaar) के रिलीज होने का अब दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म को लेकर चर्चा इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि यह फिल्म शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ के साथ 22 दिसम्बर को रिलीज हो रही है. ऐसे में साल के अंत में सबसे बड़ा क्लैश देखना दिलचस्प होने वाला है. लेकिन दिसम्बर से पहले प्रभास अक्टूबर में ही दशहरा से पहले बड़ा धमाका करने वाले हैं. 24 अक्टूबर दशहरा है और इससे एक दिन पहले यानी 23 अक्टूबर को उनकी बड़ी फिल्म रिलीज होने जा रही है. खास बात यह है कि प्रभास इस दिन अपना 44वां बर्थडे भी सेलिब्रेट करेंगे.

​अगर आप साउथ की फिल्मों से जुड़ी खबरों पर नजर रखते हैं तो आपने ध्यान दिया होगा कि बीते कुछ दिनों से वहां लगातार साउथ की बड़ी फिल्में री रिलीज हो रही हैं. इस कड़ी में अब प्रभास की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म को री रिलीज के लिए चुना गया है. ऐसे में प्रभास के फैंस के लिए यह एक खुशखबरी जैसा है क्योंकि उन्हें ‘सालार’ से पहले ​ही ​प्रभास की शुरुआती दिनों की एक ब्लॉकबस्टर बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा.

salaar, prabhas, prabhas birthday, prabhas birthday date, prabhas age, salaar release date, shahrukh khan, shah rukh khan, dunki release date, dunki movie, salaar movie, prashanth neel, Chatrapathi, Chatrapathi movie, Chatrapathi movie release date, Chatrapathi ss rajamauli, ss rajamauli, shriya saran, south cinema, dussehra, dussehra 24th october

Chatrapathi

एसएस राजमौली और प्रभास की जोड़ी
हम यहां जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वह है ‘छत्रपति’. ‘छत्रपति’ 29 सितंबर 2005 को रिलीज हुई थी और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म का निर्देशन एसएस राजमौली ने किया था और फिल्म के री रिलीज होने पर वे खासे खुश हैं. फिल्म प्रभास के साथ श्रीया सरन, शफी, भानूप्रिया और प्रदीप रावत ने अहम भूमिका निभाई थी. यह प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. 12 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 32 करोड़ का बिजनेस किया था.

अब प्रभास के फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि इस फिल्म को 23 अक्टूबर को 4K वर्जन में रिलीज किया जाएगा. यानी प्रभास के बर्थडे पर फैंस को डबल ट्रीट मिलेगी.

Tags: Entertainment Special, Prabhas, Shah rukh khan, Shahrukh khan, South cinema

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj