Entertainment
Salaar Advance Booking day 1 prediction Prabhas prithviraj sukumaran s | बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का तूफान लाएंगे प्रभास, शानदार है ‘सालार’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

मुंबईPublished: Dec 21, 2023 04:08:54 pm
Salaar Advance Booking Day 1: ‘डंकी’ के बाद ‘सालार’ फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी। उससे पहले सालार की पहले दिन की एडवांस बुकिंग से लेकर पहले दिन कि कमाई सामने आ गई है।
सालार एडवांस बुकिंग के आंकड़े आए सामने
Salaar Advance Booking Day 1: गुरुवार को शाहरुख खान की फिल्म डंकी रिलीज हो गई है। अब एक दिन बाद यानी शुक्रवार 22 दिसंबर को साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म सालार रिलीज होगी। डंकी और सालार में केवल एक दिन का गैप है और सालार की एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड ने सभी कौ चौंका दिया है। Sacnilk ने अपनी ट्रेड रिपोर्ट के अनुसार सालार की पहले दिन की एडवांस बुकिंग से लेकर पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बताया है। कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन की गदर मचा देगी।