Entertainment
Salaar Box Office Collection Friday Day 36 prediction Prabhas Movie re | Salaar Box Office: ‘सालार’ ने शुक्रवार को लहराया परचम, 36वें दिन आंधी बनकर किया कलेक्शन

मुंबईPublished: Jan 26, 2024 07:21:37 pm
Salaar Box Office Collection Day 36 Prediction: ‘सालार’ ने रिपब्लिक डे पर भी अपनी कमाई जारी रखी हैं फिल्म ओटीटी रिलीज के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है।
सालार ने 36वें दिन किया शानदार कलेक्शन
Salaar Box Office Collection: शुक्रवार को सालार को रिलीज हुए 36 दिन हो गए हैं ऐसे में फिल्म का क्रेज शानदार बना हुआ है। फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जा चुकी है पर थिएटर्स में सालार ने धमाका किया हुआ है। अपनी ओपनिंग से ही शाहरुख खान की डंकी का मात देने वाली ये फिल्म बॉलीवुड के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुकी है। अब फिल्म एक महीने बाद भी तूफानी कमाई कर शानदार प्रॉफिट कमा रही है ये हम नहीं सालार के अर्ली ट्रेड के आंकड़े बता रहे हैं आईये जानते हैं सालार ने 26 जनवरी को कैसा कलेक्शन कर सकती है…