Entertainment
Salaar box office collection monday day 5 prediction prabhas movie ear | Salaar Box Office: ‘सालार’ ने मंडे को रच दिया इतिहास, पांचवें दिन तोड़े कई और रिकॉर्ड

मुंबईPublished: Dec 25, 2023 03:23:42 pm
Salaar Box Office Collection Day 5 Prediction: ‘सालार’ के मंडे के आंकड़े सामने आ गए हैं। प्रभास की फिल्म ने पांचवें दिन भी इतिहास रच दिया है।
सालार ने मंडे पांचवें दिन किया शानदार कलेक्शन
Salaar Box Office Collection: मंडे को सालार को रिलीज हुए महज 5 दिन ही हुए है। ऐसे में फिल्म ने 200 करोड़ का आंतक कलेक्शन कर लिया है। प्रभास के फैंस की ऐसी दीवानगी देखने को मिल रही है कि टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। इतना ही नहीं ये फिल्म अपने ओपनिंग डे से नए-नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रही है। वीकेंड पर भी प्रभास ‘सालार’ ने धमाल मचा दिया है इतिहास रचते हुए फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है। ऐसे में Sacnilk ने अर्ली ट्रेड के आंकड़े जारी कर दिए हैँ। इसके हिसाब से सालार ने सोमवार को तूफानी कमाई की है।