Entertainment
salaar box office collection sunday day 17 prediction prabhas movie ea | Salaar Box Office: प्रभास ने संडे 17वें दिन काटा बवाल, बॉक्स ऑफिस पर किंग बनी ‘सालार’

मुंबईPublished: Jan 07, 2024 08:41:56 pm
Salaar Box Office Collection Day 17 Prediction: प्रभास की ‘सालार’ के संडे के आंकड़े आ गए हैं। ऐसे में सालार विशाल कलेक्शन कर सकती है।
सालार ने संडे को किया इतने करोड़ का कलेक्शन
Box Office Collection: सालार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 17 दिन हो चुके हैं। स्ट्रांग कंटेंट और ढेर सारे एक्शन से भरपूर इस फिल्म की कमाई में अच्छा खासा इजाफा होते देखने को मिल रहा है। प्रभास के फाइटिंग सीन ने फैंस को खास इंप्रेस किया है। इसके अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन की स्वैग से भरी एंट्री ने एंटरटेनमेंट का लेवल बढ़ा दिया। टिकट विंडो पर ‘सालार’ 350 करोड़ के पार हो चुकी है। शनिवार को फिल्म की कमाई में अच्छा खासा इजाफा होते देखने को मिला। Sacnilk के अर्ली ट्रेड के आंकड़े उसके ब्लॉकबस्टर होने की ओर इशारा कर रहे हैं।