Entertainment
salaar-box-office-collection-thursday-day-7-prediction-prabhas-film-be | Salaar Box Office: प्रभास की ‘सालार’ के तूफान में उड़ गई शाहरुख की ‘डंकी’, गुरुवार को ‘टाइगर 3′ और ’एनिमल’ सभी को पछाड़ा

मुंबईPublished: Dec 28, 2023 10:23:31 pm
Salaar Box Office Collection Day 7 Prediction: प्रभास की ‘सालार’ ने धुआंधार ओपनिंग की है। ‘सालार’ साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।
Salaar Box Office Collection Day 7 Prediction: प्रशांत नील निर्देशित सालार ने बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचा दी है। फिल्म ने 22 दिसंबर को शानदार शुरुआत की और भारत में 90.7 करोड़ रुपये कमाए। सालार एक हफ्ते से सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है। अपने सातवें दिन (गुरुवार) को फिल्म ने अच्छी संख्या में दर्शक बटोरे।