Entertainment
salaar-box-office-collection-tuesday-day-5-prediction-prabhas-movie-ea | Salaar Box Office: ‘सालार’ ने मंगलवार को मचाया तूफान, 5वें दिन प्रभास की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बवंडर

मुंबईPublished: Dec 26, 2023 11:28:14 pm
Salaar Box Office Collection Day 5 Prediction: प्रभास की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही है। भारत में यह फिल्म ने अब तक 275 करोड़ से अधिक पांच दिन में कमा लिए हैं, जानें मंगलवार की कमाई।
प्रभास की फिल्म ने क्रिसमस पर कर डाली छप्पर फाड़ कमाई।
Salaar Box Office Collection: प्रभास-स्टारर फिल्म सालार 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तब से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने न केवल अपने शुरुआती सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए रखा, बल्कि क्रिसमस की छुट्टी का लाभ उठाते हुए सोमवार को जबरदस्त कमाई की है।