Salaar ott release prabhas film will be released on netflix in 2024 d | Salaar On OTT: प्रभास की ‘सालार’ इस OTT प्लेटफार्म पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट और टाइम
Salaar On OTT Release: प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म सालार ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही इतिहार रच रही है। जानते हैं प्रभास की फिल्म OTT पर कब रिलीज होगी।
इस OTT पर रिलीज होगी फिल्म (Salaar OTT Release Date)
सालार में प्रभास मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन प्रशात नील ने किया है। सालार की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। प्रभास की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने कई भाषाओं में सालार की स्ट्रीमिंग के राइट्स खरीद लिए हैं। बताया जा रहा है। इसके लिए 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का सौदा हुआ है।
इस फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर कहा जा रहा है कि सालार पार्ट-1 सीजफायर फरवरी के दूसरे हफ्ते में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। जबकि तमिल, तेलुगु, कन्नड़, और मलयालम में रिलीज सालार पहले रिलीज की जाएगी। होगी और हिंदी में इसे बाद मे रिलीज किया जाएगा।