Salasar Dham : करोड़ों भक्त, हजारों रोजगार, सालासर बालाजी मंदिर कैसे बदल रहा है चूरू की तस्वीर

चूरू. लाखों और करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र और विश्वविख्यात सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम आज न केवल आस्था का प्रमुख स्थल है, बल्कि धार्मिक पर्यटन के रूप में भी एक बड़ा केंद्र बनकर उभरा है. श्री सालासर बालाजी के दर्शन के लिए प्रतिवर्ष देशभर से लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या के साथ सालासर की पहचान अब एक प्रमुख टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में भी स्थापित हो रही है.
आस्था के इस केंद्र में श्रद्धालु अब केवल दर्शन तक सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि बाहर से आने वाले लोग सालासर में शादी-विवाह, मुंडन संस्कार, धार्मिक अनुष्ठान, भजन संध्या और अन्य पारिवारिक आयोजनों का आयोजन भी करने लगे हैं. इससे होटल, धर्मशाला, मैरिज गार्डन, कैटरिंग, डेकोरेशन, टैक्सी और अन्य सेवाओं की मांग में लगातार इजाफा हो रहा है.
धार्मिक पर्यटन से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूतीसालासर में बढ़ते धार्मिक पर्यटन का सीधा लाभ स्थानीय लोगों को मिल रहा है. होटल संचालक, दुकानदार, फूल-माला विक्रेता, पुजारी, वाहन चालक और अस्थायी श्रमिकों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं. कई स्थानीय युवाओं ने पर्यटन से जुड़े छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाया है. इससे न केवल आमदनी के नए स्रोत बने हैं, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में भी निरंतर तेजी देखने को मिल रही है.
सरकारी योजनाओं से पर्यटन विकास को गतिप्रदेश सरकार भी सालासर में पर्यटन विकास को लेकर गंभीर नजर आ रही है. सड़क, पार्किंग, पेयजल, साफ-सफाई और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम किया जा रहा है. सरकार का उद्देश्य है कि सालासर को धार्मिक आस्था के साथ-साथ एक सुव्यवस्थित और आधुनिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए. कुल मिलाकर सालासर आज श्रद्धा, संस्कृति और रोजगार का संगम बनता जा रहा है, जहां आस्था के साथ क्षेत्रीय विकास और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा मिल रही है.
जब भक्त के स्वप्न में आए स्वयं हनुमानसालासर निवासी मोहनदास जी को हनुमान जी ने स्वप्न में दर्शन देकर आदेश दिया कि मुझे आसोटा से सालासर ले जाकर स्थापित किया जाए. अगले दिन भक्त मोहनदास जमींदार के पास जाकर अपने स्वप्न के बारे में बताते हैं, तो जमींदार भी उन्हें उसी प्रकार के स्वप्न और आदेश के बारे में जानकारी देते हैं. इस पर दोनों ही आश्चर्यचकित रह जाते हैं और भगवान के आदेश के अनुसार मूर्ति को सालासर में स्थापित किया जाता है. सिद्धपीठ सालासर में बालाजी के परम भक्त मोहनदास जी की समाधि भी स्थित है. मंदिर की मान्यता है कि श्रद्धालु पहले मोहनदास जी के दर्शन करते हैं, उसके बाद ही बालाजी के दर्शन करते हैं. मोहनदास जी द्वारा प्रज्वलित अग्नि कुंड धूणी आज भी मौजूद है. मान्यता है कि इस अग्नि कुंड की विभूति समस्त दुखों और कष्टों को दूर कर देती है.



