Salim, a soldier from Nuan village of Jhunjhunu, got army medal, 2 terrorists were killed in cordon and search operation. – News18 हिंदी

रविन्द्र कुमार/झुंझुनूं. नुआ के सैनिक सलीम खान को उनकी वीरता के लिए सेना मेडल से सम्मानित किया गया है. झुंझुनू के लाल ने सेना में जाकर वीरता बहादुरी और साहस के साथ दुश्मन देशों से भारत की रक्षा करने में अपनी अलग ही पहचान बनाई. नुआ गांव के ग्रेनेडियर सैनिक सलीम खान को प्रयागराज में उत्तरी कमांड के कमाण्डर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्दर कुमार ने सलीम के पिता अज़ाज़नबी व माता नज़मा बानो और धर्मपत्नी जोफ़िया नाज़ की मौजूदगी में बारामूला कश्मीर में लश्कर ए तय्यबा के दो कुख्यात आंतकवादियों को वीरता के साथ मारने पर सलीम के सीने पर सेना मेडल लगाकर सम्मानित किया.
आप को बता दें कि नुआ निवासी एजाज नबी के पुत्र सलीम खान को भारतीय सेना ने सेना मेडल से सम्मानित किया है. सलीम को 29 राष्ट्रीय राइफल में पोस्टिंग के दौरान सितंबर 2022 में कोर्डन और सर्च ऑपरेशन पर भेजा गया था. इस दौरान उन्होंने अपनी जान पर खेल कर दो आतंकियों को मार गिराया था. इसके लिए भारतीय सेना ने उन्हें सेना मेडल से सम्मानित किया है. सलीम अभी तक छह ऑपरेशन का हिस्सा रह चुके हैं और 13 आतंकवादियों को ढेर कर चुके हैं.
पूरे जिले में खुशी का माहौल
एजाज नबी ने बताया कि सलीम की पहली पोस्टिंग साल 2017 में मेरठ बटालियन आठ ग्रेनेडियर में हुई थी. उनके दादा गुलाम कादर खान, ताऊ गुलाम मुस्ताक खान, चाचा आरिफ खान भी सेना में रह चुके हैं. सलीम के भाई हवलदार अजहर खान अभी जम्मू कश्मीर में तैनात है. सलीम को सेना मेडल से सम्मानित होने पर गांव में ही नहीं पूरे जिले में खुशी का माहौल है.
.
Tags: Indian army, Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 23, 2024, 07:31 IST