Salman Agha century Haris Rauf lethal bowling helped Pakistan: तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया

Last Updated:November 12, 2025, 00:09 IST
सलमान अली आगा की दमदार बैटिंग के बाद हारिस रऊफ की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले वनडे में हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मुकाबले में पाकिस्तान के लिए सलमान ने बेहतर शतक लगाया, जबकि रऊफ ने चार विकेट अपने नाम किए.
पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले वनडे में हराया
रावलपिंडी: सलमान अली आगा की दमदार सेंचुरी के बाद हारिस रऊफ की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान ने पहले वनडे में श्रीलंका पर 6 रन से रोमांचक जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी पाकिस्तानी ने टीम ने सलमान आगा की 105 रनों की मदद से 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 299 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर खेलकर लक्ष्य से सिर्फ 6 रन दूर रह गई.
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने दी कड़ी टक्कर
पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के लिए पाथुम निसंका और कामिल मिसारा के बीच पहले विकेट के लिए 85 रनों की दमदार साझेदारी हुई. श्रीलंका को पहला झटका मिसारा के रूप में लगी. मिसारा 36 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे कुसल मेंडिस हारिस रऊफ की गेंद पर गोल्डन डक हो गए.मेंडिस के आउट होने के बाद 90 रन के स्कोर पर पाथुम निसंका भी 29 रन बना आउट हो गए.
बैक टू बैक तीन विकेट गिरने के बाद श्रीलंकाई टीम मुश्किल में फंस गई थी, लेकिन यहां से सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असलंका ने मिलकर पारी को संभालाते हुए टीम के स्कोर को 150 रन के करीब पहुंचाया. हालांकि, श्रीलंका की मुश्किलें कम नहीं हुई, क्योंकि टीम ने लगातार अंतराल पर अपने विकेट गंवाए. समरविक्रमा 39 और असलंका 32 रनों का योगदान देकर आउट हो गए. श्रीलंका के लिए यहां से वापसी मुश्किल का था, लेकिन वानिंदु हसरंगा ने 59 रनों की पारी खेलकर टीम की उम्मीद को बरकरार रखा, लेकिन 49वें ओवर की चौथी गेंद पर नसीम ने उन्हें आउट कर श्रीलंका को जीत से बहुत दूर कर दिया.
बॉलिंग में हारिस रऊफ ने किया कमाल
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने कमाल की गेंदबाजी की. रऊफ ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 60 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके अलावा नसीम शाह और फहीम अशरफ ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मोहम्मद नवाज के खाते में एक विकेट आया. वहीं कप्तान शाहीन अफरीदी 10 ओवर में 50 रन देकर खाली हाथ रहे.
सलमान आगा ने खेली शतकीय पारी
पाकिस्तान के लिए सलमान अली आगा ने बेहतरीन शतकीय खेली. समलान 87 गेंद में 105 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा पाकिस्तान से लिए हुसैन तलत ने भी 62 रनों की पारी खेली, जबकि मोहम्मद नवाज 23 गेंद में 36 रनों की पारी खेली. वहीं पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 51 गेंद खेलकर 29 रनों की पारी खेल पाए, जबकि फखर जमां ने 32 रन बनाए.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 12, 2025, 00:09 IST
homecricket
जैसे-तैसे पाकिस्तान को मिली जीत, हारकर भी श्रीलंका ने छुड़ाए पसीने



