सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ ऑनलाइन लीक, पुलिस के पास पहुंचे सलमान और टीम!

Last Updated:March 30, 2025, 11:02 IST
फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई, जिससे मेकर्स को भारी नुकसान हुआ. प्रोड्यूसर नाडियाडवाला ने पुलिस की मदद से 600 साइट्स से फिल्म हटवाई.
हाइलाइट्स
फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज के कुछ घंटों बाद ऑनलाइन लीक हुई.मेकर्स ने पुलिस की मदद से 600 साइट्स से फिल्म हटवाई.सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ईद पर रिलीज हुई.
किसी भी फिल्म इंडस्ट्री के लिए पाइरेसी एक काल है जिसके चलते लाखों-करोड़ों का नुकसान होता है. आए दिन इस मुद्दे से लड़ने के लिए चर्चा होती जरूर है लेकिन कोई तोड़ नहीं निकल पाता. अब साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘सिकंदर’ जैसे ही बॉक्स ऑफिस पर आई तो खबरें आने लगी कि फलां-फलां वेबसाइट्स पर लीक हो गई. ‘सिकंदर’ को रिलीज हुए चंद घंटे भी नहीं हुए थे कि मेकर्स के लिए लीक एक बड़ी मुसीबत बनकर उभरा. मगर बार अधिकारी फुल एक्शन मोड में हैं. मेकर्स ने पुलिस की मदद ली है और चंद घंटे के अंदर टीम ने बड़ा फैसला लिया और हाथों हाथ 600 साइट्स से ‘सिकंदर’ को हटाया गया. चलिए बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.
‘सिकंदर’ फिल्म के ऑनलाइन लीक होने को लेकर फिल्म ट्रेंड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने एक ट्वीट किया. जहां उन्होंने बताया कि फिल्म का लीक होना एक फिल्म निर्माता के लिए सबसे बुरा वक्त होता है. एक फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही लीक कर दिया गया. रिलीज से एक शाम पहले साजिद नाडियाडवाला की ‘सिकंदर’ के साथ भी यही हुआ.हालांकि मेकर्स ने पुलिस से इस मामले में संपर्क किया है.
सिकंदर हुई ऑनलाइन लीककोमल नाहटा ने बताया कि ‘सिकंदर’ के प्रोड्यूसर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने अधिकारियों से बात की और इसे सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग की जहां चोरी से कुछ लोगों ने अपलोड किया था. इसी के बाद ऑफिसर्स ने बड़ा एक्शन लेते हुए 600 साइट्स से फिल्म को हटाया. कोमल नाहटा लिखते हैं:
प्रोड्यूसर ने ऑथॉरिटीज से 600 साइट्स से फिल्म हटाने के लिए अनुरोध किया लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था. फिल्म की नकल जारी थी और अब भी जारी है. ये बहुत ही ओछी हरकत है जो सलमान खान के साथ साथ मेकर्स को काफी नुकसान पहुंचा सकती है.
सिकंदर के मेकर्स ने मांगी पुलिस की मददअभी तक इस बात की कोई जानकारी हाथ नहीं लग पाई है कि सिकंदर कब और कैसे चोरी हुई. आखिर वो कौन लोग है जिन्होंने मेगा बजट फिल्म को चोरी किया. सूत्रों का कहना है कि निर्माताओं ने पुलिस से संपर्क किया है और मामले की जांच की जा रही है.
It’s the worst nightmare for any producer. A film being leaked before its theatrical release. Unfortunately, that’s what happened last evening to Sajid Nadiadwala’s ‘Sikandar’, slated to release today in cinemas. The producer had the authorities pull the film down from 600 sites… pic.twitter.com/mRA8T4qG23
— Komal Nahta (@KomalNahta) March 30, 2025
 


