Salman Khan: फायरिंग के बाद भी नहीं डरे सलमान खान, जारी रहेगी शूटिंग

Salman Khan News Today: मुंबई में सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग होने के बावजूद एक्टर के हौंसले बुलंद हैं। नई खबर के मुताबिक, फायरिंग होने के बावजूद सलमान खान अपना काम जारी रखेंगे। उन्होंने अपनी टीम से बात करके किसी भी प्रोजेक्ट को कैंसिल नहीं करने के लिए कहा है।
सलमान खान फायरिंग की घटना को नहीं दे रहें तवज्जों
रिपोर्ट के मुताबिक, फायरिंग की घटना के बाद भी सलमान खान अपने काम को जारी रखेंगे। फिलहाल सलमान किसी फिल्म की शूटिंग नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनके पास कुछ ऐड के प्रोजेक्ट हैं। सलमान अपने काम के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं। इससे साफ है कि एक्टर अपनी लाइफ में फायरिंग की घटना को ज्यादा तवज्जों नहीं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सलमान खान की बढ़ाई गई सुरक्षा, घर के बाहर गोली चलने के बाद हाई अलर्ट पर मुंबई पुलिस
फायरिंग के बाद सलमान खान के घर पहुंचे ये सेलेब्स
गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 4-5 राउंड फायरिंग होने के बाद सलमान खान का परिवार काफी ज्यादा परेशान था। घटना के कुछ समय बाद ही भाई सलमान खान से मिलने के लिए अरबाज खान, शूरा खान, पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी, अर्पिता खान और आयुष शर्मा समेत कई कलाकार उनके घर पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: सलमान खान को मारना चाहता है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई! काले हिरण मामले में मानता है दुश्मन
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’
सलमान खान ने ईद के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का ऐलान किया था। फिल्म का डायरेक्शन एआर मुरुगादॉस करेंगे और इसका प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला करने वाले हैं। ‘सिकंदर’ फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।