सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ का नया गाना रिलीज.

Last Updated:March 18, 2025, 16:48 IST
Salman Khan Sikandar New Song:सलमान खान काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म का एक और गाना रिलीज किया गया है. इस गाने में सुपरस्टार का एक्शन के साथ धमाकेदार डांस भी दे…और पढ़ें
हैरान कर देगा सलमान का डांस
हाइलाइट्स
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का नया गाना ‘सिकंदर नाचे’ रिलीज हुआ.गाने में सलमान और रश्मिका के डांस मूव्स को दर्शक पसंद कर रहे हैं.’सिकंदर’ फिल्म ईद पर 31 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
नई दिल्ली. सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘सिकंदर’ ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस बीच, निर्माताओं ने मंगलवार को फिल्म का नया गाना ‘सिकंदर नाचे’ लॉन्च कर दिया, जिसमें सलमान और रश्मिका गजब के मूव्स पर थिरकते नजर आए.
इस ट्रैक में स्वैग से भरे हुक स्टेप्स हैं, जिन्हें ‘डबके’ डांस फॉर्म के नाम से जाना जाता है. साथ ही गाने में एक शानदार सेटअप भी है. डबके एक अरबी लोक नृत्य है, जो लेबनान, सीरिया और जॉर्डन जैसे कई देशों में काफी लोकप्रिय है। यह आमतौर पर शादियों और अन्य समारोहों में किया जाता है.
पिता ने दी अमिताभ बच्चन-शशि कपूर को कड़ी टक्कर, सनी देओल भी इनके पड़ गए थे फीके, बेटा नहीं दे पाया 1 भी हिट
सलमान खान ने दिया फैंस को तोहफासलमान खान ने इंस्टाग्राम पर नए गाने का म्यूजिक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सिकंदर नाचे’ डांस आउट हो चुका है. गाने में सलमान और रश्मिका की केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही गाने में सलमान अपने सिग्नेचर स्टाइल और डांस मूव्स के साथ एनर्जी से भरे नजर आए. इसमें तुर्की के स्पेशल डांसर्स को शामिल किया गया है.
‘सिकंदर नाचे’ गाने की कोरियोग्राफी अहमद खान ने की है, जिसमें तुर्की के डांसर्स अपना अनूठा अंदाज जोड़ते नजर आएय गाने को सिद्धांत मिश्रा ने कंपोज किया है, जबकि समीर ने बोल तैयार किए हैं. अमित मिश्रा, अकासा और सिद्धांत मिश्रा ने गाने को अपनी आवाज दी है. सलमान, निर्माता साजिद नाडियाडवाला और कोरियोग्राफर अहमद खान इससे पहले साल 2014 में रिलीज ‘किक’ के गाने ‘जुम्मे की रात’ में साथ काम कर चुके हैं.
बता दें कि अब तक इस गाने से पहले ‘सिकंदर’ के तीन गाने आउट हो चुके हैं. इससे पहले ‘बम बम भोले’ और ‘जोहरा जबीं’ रिलीज हुए थे. ‘जोहरा जबीं’ को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है. ए.आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. ‘सिकंदर’ 31 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 18, 2025, 16:48 IST
homeentertainment
सलमान खान की ‘सिकंदर’ का एक और गाना रिलीज, टाइटल ट्रैक में दिखा जबरदस्त एक्शन