रोमांस पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, तो 31 साल छोटी रश्मिका मंदाना ने दिए अजीब हावभाव, गदगद हुए फैंस

Last Updated:March 24, 2025, 19:27 IST
Salman Khan Rashmika Mandanna Movie: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के ट्रेलर लॉन्च पर रश्मिका मंदाना के साथ उम्र के फासले पर सवाल हुआ, तो भाईजान ने मजेदार जवाब दिया. बगल में खड़ी रश्मिका मंदाना ने तब ऐसे रिएक्शन …और पढ़ें
फिल्म ‘सिंकदर’ 30 मार्च को रिलीज होगी. (फोटो साभार: Instagram@manav.manglani)
हाइलाइट्स
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज होगी.सलमान ने उम्र के फासले पर मजेदार जवाब दिया.रश्मिका मंदाना के रिएक्शन ने फैंस का दिल जीता.
नई दिल्ली: सलमान खान की अगली फिल्म ‘सिकंदर’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर तब माहौल अजीब हो गया, जब किसी ने रश्मिका मंदाना के साथ उनकी उम्र के फासले पर सवाल किया. हालांकि, भाईजान इससे विचलित नहीं हुए. उन्होंने बड़े मजेदार अंदाज में इसका जवाब दिया, लेकिन यहां रश्मिका मंदाना के रिएक्शन ने सबका ध्यान खींच लिया.
फिल्म ‘सिकंदर’ के ट्रेलर लॉन्च का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप सलमान खान को कहते हुए सुन सकते हैं, ‘मीडिया वाले पीछे पड़ जाते हैं, तो दिखाना पड़ता है भाई कि अभी तक है. 31 साल का अंतर है हीरोइन और मुझमें. जब हीरोइन को प्रब्लम नहीं है, हीरोइन के फादर को प्रोब्लम नहीं है, तो तुमको क्यों प्रोब्लम है भाई.’ सलमान खान के बगल में खड़ी रश्मिका मंदाना उनकी बातें सुनते वक्त सिर नीचे करके मुस्कुराए जा रही थीं.
रश्मिका के रिएक्शन ने जीता दिलसलमान खान जब उनकी ओर मुखातिब होते हैं, जो रश्मिका मंदाना शर्मा कर अपना चेहरा दूसरी ओर करके हसंती चली जाती हैं. सलमान खान फिर आगे कहते हैं, ‘जब इनकी शादी हो जाएगी, बच्चे हो जाएंगे तो उनके साथ काम करेंगे. पति का परमिशन तो मिल ही जाएगा ना?’ रश्मिका मंदाना ने फिर भाईजान के सवाल पर इशारों में हामी भरते हुए रिएक्ट किया, तो वहां मौजूद लोग रोमांचित हो गए. सलमान खान 59 साल के हैं, जबकि रश्मिका 28 साल की हैं.