Entertainment
सलमान खान ने ईद पर हाथ जोड़कर दी मुबारकबाद, खुशी से झूम उठे फैंस

नई दिल्ली: देशभर में ईद का पावन त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. त्योहार में बॉलीवुड सितारे भी शामिल हुए. उन्होंने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए वीडियो, फोटोज और पोस्ट शेयर किए. सलमान खान ने भी करीबियों के साथ ईद मनाई. सुपरस्टार के घर के बाहर हजारों की तादाद में फैंस इकट्ठा हुए. सलमान खान उनसे मिलने के लिए गैलरी में आए और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया. एक्टर फिलहाल अपनी नई रिलीज सिकंदर का जश्न मना रहे हैं, जिसने पहले दिन दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 56 करोड़ रुपये कमाए.