पहलगाम में आतंकी हमले से दुख में सलमान खान, अब उठाया ये बड़ा कदम, फैंस से माफी मांगी- ‘हम समझते हैं कि…’

Last Updated:April 28, 2025, 13:22 IST
Salman Khan Postpones UK Tour: सलमान खान ने पहलगाम में आतंकी हमले के बाद यूके में अपने ‘द बिग बॉलीवुड वन’ शो को पोस्टपोन कर दिया है. हालांकि उन्होंने कहा कि जल्द ही शोज के नई डेट्स फैंस बताई जाएगी. सलमान खान ने…और पढ़ें
सलमान खान ने अपने यूके टूर को पोस्टपोन करने का किया ऐलान.
हाइलाइट्स
सलमान खान ने यूके टूर पोस्टपोन किया.पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया फैसला.सलमान खान जल्द देंगे नई डेट्स की जानकारी.
नई दिल्ली. सलमान खान ने पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने अपना यूके टूर कैंसल कर दिया है. ‘द बिग बॉलीवुड वन’ के तहत सलमान खान के शो 4 मई और 5 मई को यूके में होने वाले थे. लेकिन अब उन्होंने इसे पोस्टपोन करने का फैसला किया है. सलमान खान ने यह फैसला पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के कारण लिया है. सोमवार को सलमान खान ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में रुकना ही सही है. उन्होंने यह भी बताया कि शो की नई डेट्स का ऐलान जल्द ही किया जाएगा.
सलमान खान ने ‘द बिग बॉलीवुड वन’ यूके टूर का पोस्टर शेयर किया, जिसमें सारा अली खान, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित नेने, कृति सेनन, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और मनीष पॉल नजर आ रहे हैं. पोस्टर पर ‘पोस्टपोन’ लिखा हुआ है. सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, ‘कश्मीर में हाल ही में हुई दुखद घटनाओं के मद्देनजर और दुख के साथ हमने मैनचेस्टर और लंदन में 4- 5 मई को होने वाले द बॉलीवुड बिग वन शो को पोस्टपोन करने का मुश्किल फैसला किया है.’