Salman Khan House Firing: सामने आई शूटरों की तस्वीर, सलमान खान के घर फायरिंग के बाद साफ दिखा चेहरा

Salman Khan House Firing Shooter Photo: सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग करने वाले शूटरों की तस्वीर सामने आ गई है। वायरल फोटो में एक हमलावर काली और सफेद टी शर्ट में नजर आ रहा है, दूसरा लाल टी शर्ट में है। दोनों शूटर हमला करने के बाद बाइक बांद्रा मे छोड़कर बांद्रा रेलवे स्टेशन से ही फरार हो गए है।
सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले शूटर की तस्वीरें आई सामने (Salman Khan House Firing Shooter Photo)
सलमान खान के घर के बाहर रविवार को 4:45 बजे दोनों हमलावरों ने आधा दर्जन तक गोलियां बरसाई और भाग निकले। दोनों ही शूटर की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमे दोनों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं। एक आरोपी हमलावर का नाम विशाल उर्फ कालू बताया जा रहा है, वह हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है। पूरी घटना को बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा के कहने पर अंजाम दिया गया है। इस घटना को अंजाम देने के लिए चोरी की बाइक का इस्तेमाल हुआ है।
यह भी पढ़ें: घर पर फायरिंग के बाद कैसा है सलमान का हाल? पहला रिएक्शन आया सामने
दोनों शूटरों को लेकर महत्वपूर्ण सुराग एजेंसियों के हाथ लगे हैं। विशाल उर्फ कालू ने बीते महीने ही गुरुग्राम के एक स्क्रैप डीलर सचिन की ढाबे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी। विशाल तभी से फरार भी चल रहा है। वह विदेश में बैठे रोहित गोदारा के लिए काम करता है और अनमोल बिश्नोई ने रोहित गोदारा को ये काम सौंपा था। अनमोल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई का भाई है।
सलमान खान थे टारगेट (Salman Khan Target)
सलमान खान के घर के बाहर जो फायरिंग हुई उसकी जांच में सामने आया है कि सलमान के घर को टारगेट कर फायरिंग की गई थी। सलमान के घर की बाहरी दीवार पर गोली के निशान मिले हैं। सलमान खान की बालकनी पर भी गोली के निशान मिले हैं, इसी बालकनी से सलमान अपने फैन्स से आकर मिलते हैं।