Entertainment
salman khan niece alizeh first bollywood movie is Farrey teaser out am | Farrey Teaser: सलमान खान की भांजी अलीजेह का बॉलीवुड में डेब्यू, ‘फर्रे’ का टीजर देख बढ़ जाएंगी धड़कने

मुंबईPublished: Sep 26, 2023 09:39:05 am
Salman Khan niece: सलमान खान की भांजी ने बॉलीवुड में एंट्री कर ली है अलीजेह की पहली फिल्म फर्रे का टीजर सामने आया है।
सलमान खान की भांजी की पहली बॉलीवुड फिल्म का टीजर आया सामने
Salman Khan बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने फिल्म ‘फर्रे’ का टीजर रिलीज कर दिया है। फर्रे फिल्म में भांजी अलीजेह अग्निहोत्री मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म से वह बॉलीवुड में अपना सफर शुरू कर रही हैं। जी हां, अलीजेह की इस डेब्यू फिल्म ‘फर्रे’ का टीजर रिलीज होते ही सलमान खान के फैंस में एक उत्सुकता बढ़ गई है। फर्रे का टीजर काफी प्रॉमिसिंग दिख रहा है। फर्रे फिल्म की छोटी सी झलक दर्शकों के बीच थ्रिल पैदा करने में फिलहाल कामयाब नजर आ रही है।