सलमान खान ने शाहरुख पर तानी बंदूक, फिर चला दी थी गोली, सेट पर नजारा देख फूल गए थे सबके हाथ-पैर

नई दिल्ली. सलमान खान और शाहरुख खान की ‘करण अर्जुन’ बॉलीवुड की मास्टरपीस फिल्मों में से एक है. साल 1995 में रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस गर्दा उड़ा दिया था और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस मूवी का डायरेक्शन राकेश रोशन ने किया था. ‘करण अर्जुन’ फिल्म की कामयाबी ने फिल्ममेकर का बॉलीवुड में कद ऊंचा कर दिया है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि ‘करण अर्जुन’ की शूटिंग के दौरान सलमान और शाहरुख ने मिलकर ऐसा प्रैंक किया था कि राकेश रोशन के हाथ-पैर फूल गए थे.
‘करण अर्जुन’ फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन ने Galatta India को दिए इंटरव्यू में एक मजेदार किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि शूटिंग के बाद एक शाम पूरी टीम इकट्ठा हुई थी और सलमान ने मजाक में शाहरुख खान पर गोली चला दी थी. राकेश रोशन ने याद करते हुए बताया, ‘हम सभी लोग हर शाम को शूटिंग के बाद बहुत मस्ती करते थे. पूरी यूनिट एक साथ बैठती थी. सलमान आया और उन्होंने मजाक में गोली चला दी और शाहरुख खान गिर गए.’
साल 1995 में रिलीज हुई थी करण अर्जुन फिल्म.
कैसा था राकेश रोशन का रिएक्शन?राकेश रोशन ने बताया कि उस वक्त उनका रिएक्शन क्या था. उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा ये क्या किया? ये क्या हुआ? पहले उन्होंने एक-दूसरे से बहस की, फिर पूरा नाटक किया और हम सब बैठे हुए थे.’ जब शाहरुख फर्श से उठे तो डायरेक्टर ने उन्हें प्रैंक को लेकर सावधान रहने को कहा और साथ ही चेतावनी दी कि स्थिति गंभीर भी हो सकती थी.
राकेश रोशन ने दी थी हिदायतउन्होंने याद करते हुए कहा, ‘मुझे याद है, मैंने कहा था कि ऐसे मत किया करो यार. ये कोई मजाक है? यह बहुत गंभीर बात है. किसी को शॉक लग सकता है और सेट पर मर भी सकता है, लेकिन उस समय वे बच्चे थे.’
बॉलीवुड से लिया खलनायक, 7 देशों में दिन-रात चली शूटिंग, DISASTER होने की कगार पर पहुंची 350 करोड़ी फिल्म
दोबारा रिलीज के लिए तैयार है ‘करण अर्जुन’बताते चलें कि राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी ‘करण अर्जुन’ की रिलीज को 30 साल पूरे होने वाले हैं. इस खास मौके पर फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया गया है. ‘करण अर्जुन’ 22 नवंबर, 2024 को दस्तक देगी. साल 1995 में रिलीज हुई इस मूवी में सलमान खान और सलमान के अलावा अमरीश पुरी, राखी गुलजार, जॉनी लीवर, काजोल, ममता कुलकर्णी जैसे सितारे नजर आए थे.
Tags: Entertainment news., Rakesh roshan, Salman khan, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 19:47 IST