Rajasthan Monsoon Weather Update: राजस्थान में आज मौसम मचाएगा घमासान, 13 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी

जयपुर. राजस्थान में भले ही अभी भी कई जिलों में हीटवेव का दौर चल रहा है, लेकिन मौसम विभाग ने अब बड़ी खुशखबरी दी है. भीषण गर्मी से जूझ रहे राजस्थान में अब प्री मानसून की बारिश राहत दे सकती है. मौसम विभाग ने आज अलवर, बारां, भरतपुर और धौलपुर समेत 13 शहरों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस बीच बुधवार को श्रीगंगानगर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा. वहां 44.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. लेकिन आज से गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के जयपुर संभाग के कई इलाकों में हीटवेव का असर रहा. धौलपुर में भी 44 डिग्री से ऊपर रहा. वहीं अलवर, चूरू और पिलानी में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया था. लेकिन अब प्रदेश में प्री मानसून की बारिश होने के आसार बन रहे हैं. आज पूर्वी राजस्थान जयपुर, भरतपुर, कोटा और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में बारिश होने की संभावना है.
राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमानधौलपुर – 44.1 डिग्री सेल्सियसअलवर- 44.0पिलानी- 44.0चूरू- 44.0करौली- 43.4भरतपुर- 43.3फलौदी- 43.2फतेहपुर- 42.9बीकानेर- 42.5जैसलमेर- 42.2जयपुर – 41.7
राजस्थान के इन जिलों में आज हो सकती है बारिशमौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान में अलवर, बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर और सीकर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगागगर में बारिश के आसार हैं. इस दौरान इन इलाकों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम का यह बदलाव कई इलाकों में आगामी दिनों में भी जारी रहने की चेतावनी दी गई है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 07:02 IST